अनुभूति कार्यक्रम से बच्चों ने जाना वन्य जीव एवं पर्यावरण का महत्व

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अनुभूति कार्यक्रम से बच्चों ने जाना वन्य जीव एवं पर्यावरण का महत्व




अनुभूति कार्यक्रम से बच्चों ने जाना वन्य जीव एवं पर्यावरण का महत्व


 मझौली । संजय टाइगर रिजर्व के वन परिरक्षेत्र व्योहारी बफर जोन के द्वारा पर्यटन स्थल पगोड़ा में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शासकीय विद्यालय चमराडोल ,बोदारीटोला एवं खमचौरा के छात्र-छात्राओं के मध्य कार्यक्रम संपादित कराया गया।जहां सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को योग कराया गया वहीं वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के उद्देश्य से रैली  निकाली गई  तत्पश्चात वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी एवं गायन, भाषण जैसी प्रतियोगिता करा कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वही परि क्षेत्राधिकारी दुबरी वीरभद्र सिंह परिहार के द्वारा भी कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि मानव जीवन के लिए प्राकृतिक संतुलन जरूरी है जिसके लिए पेड़ पौधे ,वन्य प्राणी एवं जीव जंतुओं का होना जरूरी है जिसके प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा हो यही कार्यक्रम का उद्देश्य है। वही वन संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया गया। यह कार्यक्रम जया पांडे ए डी संजय टाइगर रिजर्व के मार्गदर्शन में संपादित किया गया जिन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर कहा कि  प्रकृति को संतुलित रखने के लिए पेड़ पौधे एवं वन्यजीवों का होना जरूरी है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की प्रेरणा मिले जिसके लिए यह अनुभूति  कार्यक्रम रखा गया है जो संजय टाइगर रिजर्व के 10 वन परिक्षेत्रों में 2-2 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम में व्योहारी बफर जोन एवं दुबरी सर्किल के समस्त स्टाफ सहयोगी रहे। डॉ कैलाश तिवारी द्वारा प्रतियोगिता संपादित कराई कि जहां विद्यालयों के शिक्षक भी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ