एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश




एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश


यू-ट्यूब से सीखा एटीएम काटना
लखनऊ।
लखनऊ में गोमतीनगर की विभूतिखंड पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो यू-ट्यूब से एटीएम काटकर चोरी करने का तरीका सीखकर वारदात को अंजाम दे रहा था। गिरोह के मास्टर माइंड व सरगना राकेश तिवारी उर्फ राधे समेत छह लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। मास्टर माइंड सहित चार बदमाश छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, तमंचा, गैस कटर व कार समेत कई सामान बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि गिरोह राजधानी में दो साल से सक्रिय है और चिनहट, गोमतीनगर व विभूतिखंड इलाके में हुई तीन वारदातों में यह शामिल था। पुलिस ने देर शाम सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अमित कुमार के मुताबिक, इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान विजयीपुर शहीद पथ अंडर पास के करीब एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सवार सभी छह संदिग्धों को दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह एटीएम काटकर चोरी की वारदात अंजाम देता है। आरोपियों में गिरोह का सरगना व मास्टर माइंड छत्तीसगढ़ के बेमतरा निवासी राकेश तिवारी उर्फ राधे, बाराबंकी के सफदरगंज निवासी दीपचंद उर्फ राहुल कश्यप, छत्तीसगढ़ के राकेश साहू, ओमप्रकाश साहू, दीपक साहू और बहराइच के रामगढ़ पट्टी का कुलदीप वर्मा है। प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी के मुताबिक, बदमाशों ने कुबूला कि एटीएम काटने का तरीका यू-ट्यूब से सीखा था। उनके मोबाइल में एटीएम काटने का वीडियो भी मिला है।

सरगना राकेश ने कबूल किया कि वारदात के लिए ओला कार का इस्तेमाल करते थे। कार के अंदर गैस, गैसकटर, एटीएम डायलर व सेंसर सहित कई सामान रखते थे। गिरोह रेकी करने के बाद वारदात अंजाम देता था। इलाके में बिना गार्ड, खराब कैमरे वाले और सुनसान जगह पर बने एटीएम बूथ निशाने पर रहते थे। गिरोह मंकी कैप व मास्क पहनकर ही बूथ में घुसता था और एरोसोल पेंट डालकर सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय कर देता था। इसके बाद मशीन काटकर नकदी साफ कर देता था।

चिनहट, गोमतीनगर व विभूतिखंड इलाके में की वारदात
सीओ गोमतीनगर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, गिरोह के खिलाफ विभूतिखंड, गोमतीनगर व चिनहट में पांच मुकदमे दर्ज हैं। 2019 फरवरी में चिनहट के तिवारीगंज स्थित एटीएम काटकर चोरी की थी। इसके करीब सप्ताहभर पहले गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास विनय खंड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर चोरी की कोशिश की, लेकिन गैस कटर खराब होने से वारदात अंजाम नहीं दे सके थे।

बृहस्पतिवार तड़के कठौता चौराहे के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में चोरी के दौरान गिरोह के एक गुर्गे को गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल कृपाशंकर व कांस्टेबल मो. मतलूव ने दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया।


 सामान हुआ बरामद

तमंचा, दो कारतूस, 20 हजार रुपये, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी सिलेंडर (5 किलो), एक पेंट स्प्रे, एक प्लास, एक मंकी कैप, एक मास्क, कार, एक गैस कटर, एक एलपीजी सिलेंडर व ऑक्सीजन का बड़ा सिलेंडर रेग्युलेटर लगा, एरोसोल पेंट स्प्रे, एटीएम का एक डायलर, एटीएम का स्पीकर व सेंसर और सात एंड्रायड मोबाइल।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ