04-05 को लोककला महोत्सव एंव विराट कवि समेलन का भब्य आयोजन,बृह्द स्वास्थ्य शिविर एंव मेडिकल बोर्ड का भी होगा आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

04-05 को लोककला महोत्सव एंव विराट कवि समेलन का भब्य आयोजन,बृह्द स्वास्थ्य शिविर एंव मेडिकल बोर्ड का भी होगा आयोजन




04-05 को लोककला महोत्सव एंव विराट कवि समेलन का भब्य आयोजन,बृह्द स्वास्थ्य शिविर एंव मेडिकल बोर्ड का भी होगा आयोजन

सीधी।
स्व.श्री इंद्रजीत कुमार जी पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन के 77 वी जयंती के अवसर पर श्री अवध सद्भावना समिति द्वारा बृहद मेडिकल बोर्ड एवं स्वास्थ्य और नेत्र शिविर का आयोजन 4 मार्च 2020 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत चितवरिया नंबर 1 तहसील सिहावल में होगा जिसमें मेडिकल कॉलेज रीवा एवं जिला चिकित्सालय सीधी के विभिन्न मर्जों  के डॉक्टर मौजूद रहेंगे, जिसमें से आप सभी जन मांनस शिविर स्थल में पहुंचकर अपने  मर्ज के बारे में डॉक्टरों से उपचार और सलाह ले सकेंगे,नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन निः शुल्क कराया जाएगा।मेडिकल वोर्ड की टीम के द्वारा विकलांग ब्यक्तिओ का प्रमाणपत्र भी बनाया जायेगा।साथ ही 5 मार्च 2020 दिन गुरुवार को विलुप्त होती लोक कला के संरक्षण एवं संवर्धन लोक साहित्य एवं पारंपरिक कलाओं के
 उत्साहवर्धन हेतु आयोजित लोक कला महोत्सव एवं कवि सम्मेलन के साथ साथ फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं कार्यक्रम में ही इंद्रजीत कुमार : ब्यक्तिव और कृतित्व पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया जाएगा, जिसमें आप सभी जन मानस कि उपस्थिति होने के सम्बंध में श्री अवध सदभावना समिति के सचिव राजकुमार पटेल ने जानकारी दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ