मनरेगा में खुदाई के कार्यों मे जेसीबी का उपयोग करने पर की जाएगी कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनरेगा में खुदाई के कार्यों मे जेसीबी का उपयोग करने पर की जाएगी कार्यवाही



मनरेगा में खुदाई के कार्यों मे जेसीबी का उपयोग करने पर की जाएगी कार्यवाही

अधिक से अधिक श्रमिकों को नियोजित करने के निर्देश

सीधी।
          कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मनरेगा कार्यो में जेसीबी मशीनों का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यो में मशीनों के संलग्न होने पर उन्हे जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी तथा संबंधित सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने खुदाई के कार्यों में जेसीबी मशीनों के संलग्न होने की सूचना तत्काल संबंधित तहसीलदार एवं एसडीएम को देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया कि इस आपदा की घड़ी में सभी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में कोई भी श्रमिक बेरोजगार न रहे।
         इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोरोना से बचाव हेतु सभी श्रमिकों को 2-2 मास्क उपलब्ध कराएं, हांथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था करें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि इस आपदा की घड़ी में कोई भी भूखा न रहे एवं सभी मजदूरों को काम मिले। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम 100 मजदूरों को नियोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी श्रमिकों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ