कमर्जी पुलिस ने 29 हजार की जप्त की नशीली सीरप व गोली

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमर्जी पुलिस ने 29 हजार की जप्त की नशीली सीरप व गोली



कमर्जी पुलिस ने 29 हजार की जप्त की नशीली सीरप व गोली


सीधी।

 रीवा व इलाहाबाद क्षेत्र की सीमा के रास्ते सीधी जिले में खेप लाई जा रही हैं, लेकिन इन पर कमर्जी पुलिस ने लगातार शिकंजा कसा है
इस समय पूरा देश प्रदेश कोरोना जैसे महामारी संक्रमण से लड़ रहा है दूसरी तरफ  अवैध कारोबार करने वाले ब्यापारी भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे सामने आया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस के द्वारा कमर्जी थाना अंतर्गत तूर्रा घाटी में नाकाबंदी की गई, जहां पल्सर से नशीली सीरप, टेबलेट के साथ दो आरापियों को गिर तार किया गया है।  बताया गया कि कमर्जी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की पल्सर बाइक से दो ब्यक्ति नशीली सीरप मऊगंज से लेकर सीधी तरफ आ रहे हैं। जिसकी सूचना कमर्जी थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई, प्राप्त निर्देश पर तुर्रा घाटी में नाकेबंदी की गई, दो घंटे इंतजार के बाद बाइक से दो ब्यक्ति आते दिखे जिन्हें रोका गया पीछे बैठा युवक भागने लगा, जिस दौड़कर पुलिस कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया। उनके बैक की तलासी ली गई तो चार पेटी अर्थात 220 सीसी नशीली सीरप व नशील टेबलेट बरामद की गई। जिसकी कीमत 29 हजार रुपए बताई गई। पूंछतांछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम जितेंद्र गुप्ता पिता बृजवासी गुप्ता 20 वर्ष निवासी मऊगंज व दूसरा ब्यक्ति उमेश सिंह पिता लक्ष्मण सिंह 40 वर्ष निवासी कमर्जी भगेसर टोला का होना बताया गया। आरोपियों के विरूद्ध ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ