प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में फीवर क्लीनिक संचालन हेतु लगी डयूटी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में फीवर क्लीनिक संचालन हेतु लगी डयूटी




प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में फीवर क्लीनिक संचालन हेतु लगी डयूटी
 
सीधी।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने बताया कि कार्यालयीन आदेश क्रमांक 1791 दिनांक 13.06.2020 द्वारा डॉ. दीपा सिंह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करवाही की डियुटी कार्य व्यवस्था की दृष्टि से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में लगाई गई थी। चूंकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करवाही में पूर्व से फीवर क्लीनिक संचालित है और अन्य चिकित्सक की उपलब्धता न होने के कारण तथा दूरभाष पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी सेमरिया से चर्चा उपरान्त तात्कालिक अन्य चिकित्सक की व्यवस्था न होने के कारण उक्त आदेश निरस्त किया गया है तथा डॉ. दीपा सिंह चिकित्सा अधिकारी पूर्ववत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करवाही में कार्य करेंगी।

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में फीवर क्लीनिक संचालन हेतु तथा बरसात में होने वाले संक्रामक रोग एवं डिलेवरी प्वाइन्ट को दृष्टिगत रखते हुये सप्ताह में तीन दिवस (सोम. बुध. शुक्र.) को डॉ. विकट सिंह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोंड़ी, सामु.स्वा.केन्द्र कुसमी तथा डॉ. देवांशु तिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला, सामु. स्वा. केन्द्र मझौली की डियुटी शेष दिवस में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास में लगाई गयी है।

  उन्होने निर्देशित किया है कि समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के गतिविधियों को विभागीय निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी मझौली के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश आगामी आदेश जारी होने तक प्रभावशील होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ