रोजगार और जॉबकार्ड संबंधी समस्या के निराकरण के लिये श्रमसिद्धि हेल्पलाईन नंबर हुआ प्रारंभ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोजगार और जॉबकार्ड संबंधी समस्या के निराकरण के लिये श्रमसिद्धि हेल्पलाईन नंबर हुआ प्रारंभ




रोजगार और जॉबकार्ड संबंधी समस्या के निराकरण के लिये श्रमसिद्धि हेल्पलाईन नंबर हुआ प्रारंभ


सीधी।
                कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में जिले में निवासरत श्रमिकों तथा अपने गृह ग्राम लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को ग्रामीण क्षेत्र में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों में रोजगार मांगने तथा जॉबकार्ड बनाये जाने के लिये जिला स्तर पर श्रमसिद्धि हेल्पलाईन नंबर प्रारंभ किया गया है। 
           मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.बी. सिंह ने बताया कि जिला पंचायत में कण्ट्रोल रूम स्थापित कर श्रमसिद्धि हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत श्रमिकों को दो प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इन नंबर में फोन कर ऐसे श्रमिक जिनके पास जॉबकार्ड पंजीयन नहीं है अथवा जॉबकार्ड पंजीयन निष्क्रिय हो चुका है, उनके जॉबकार्ड संबंधी समस्या का समाधान किया जायेगा। साथ ही मनरेगा के तहत अकुशल श्रम की मांग करने वाले श्रमिकों को अधिनियम के प्रावधानों के तहत त्वरित गति से रोजगार मुहैया कराये जाने में मदद की जावेगी।  हेल्पलाईन नंबर 9754646858 एवं 9754654509 पर फोन कर ग्रामवासी श्रमिक अपनी जॉबकार्ड एवं कार्य मुहैया कराये जाने से संबंधित समस्याओं को दर्ज कराकर निराकरण पा सकेंगे। इन टोलफ्री नंबर पर फोन करके समस्या दर्ज कराने वाले श्रमिकों की समस्या के निराकरण के लिये जनपद पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ अमले को समय-सीमा के अंदर समस्या का समाधान कर कण्ट्रोल रूम को अवगत कराना होगा और कण्ट्रोल रूम फोन करने वाले श्रमिक को अवगत करायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ