अवैध बोल्डर एवं गिट्टी परिवहन करते 2 हाइवा पर तहसीलदार ने की कार्यवाही,माफियाओं में मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध बोल्डर एवं गिट्टी परिवहन करते 2 हाइवा पर तहसीलदार ने की कार्यवाही,माफियाओं में मचा हड़कंप




अवैध बोल्डर एवं गिट्टी परिवहन करते 2 हाइवा पर तहसीलदार ने की कार्यवाही,माफियाओं में मचा हड़कंप


 सीधी/मझाली।

मामला सीधी जिले के उपखंड  मझौली का है जहां पर नवागत तहसीलदार बीके पटेल द्वारा अवैध रूप से गिट्टी एवं पत्थर परिवहन करते दो बहनों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में पुलिस चौकी पथरौला में खड़ा कराया गया है । तहसीलदार द्वारा की गई कार्यवाही से समूचे उपखंड मझौली के खनिज माफियाओं के होश उड़ गए हैं। विदित हो कि उपखंड मझौली अंतर्गत ग्राम खड़ौरा में  माइल्स खदाने संचालित हैं जिनमें से नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग कर क्षेत्र में संचालित क्रेशर में पत्थर सप्लाई किए जाते हैं।जिसकी खबर पूर्व में समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई थी लेकिन इन पर कार्यवाही करने के कर खुद मीडिया पर चाबुक लगाने का प्रयास खंड प्रशासन द्वारा किया गया था। जिसकी पोल नवागत तहसीलदार मझौली की कार्यवाही खोल कर रख दी।भ्रमण के दौरान अलग-अलग दिनों दो वाहनों पर अवैध रूप से पत्थर व गिट्टी परिवहन करते कार्यवाही की गई है दोनों वाहनों को पुलिस चौकी पथरौला में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है ।विदित हो कि 20 जुलाई को सुबह 11:00 बजे लगभग भ्रमण के दौरान एक हाईवा वाहन जिसका नंबर एमपी 53 एच ए 0891 अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते सिरौला गाँव मे पकड़ा गया था जो रविनंदन सिंह पिता अशोक सिंह निवासी देवई थाना मझौली का होना पाया गया चालक सुनील पिता छोटेलाल यादव  ग्राम खमचौरा का निवासी है ।वही दूसरा हाईवा वाहन दिनांक 24 जुलाई 2020 को अवैध रूप से पत्थर परिवहन करते हुए सिरौला तिराहे मैं पकड़ा गया है जिसका नंबरmp53ha2235 चालक ज्ञानेंद्र पिता राममिलन दुबे दी निवासी गजरी थाना मझौली का चला रहा था वाहन मालिक राजेश सारवानी निवासी भोपाल का होना पाया गया है दोनों वाहनों जो अवैध रूप से गिट्टी एवं पत्थर परिवहन करते पकड़े गए हैं। पुलिस चौकी पथराला में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। तहसीलदार मझौली की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से मझौली क्षेत्र की भूमि को छलनी करने वाले खनिज माफियाओं के नींद हराम हो गई है।  खडौरा गांव मे संचालित माइल्स  खदानो में हो रही ब्लास्टिंग से दहसत में लोगो शासन प्रशासन से घुहार लगा चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ