मझौली में अवैध लकड़ी से भरा 407 वाहन जब्त, ड्राइवर फरार,वन विभाग ने रात में विशेष गश्ती अभियान चलाकर की कार्रवाई
रवि शुक्ला,मझौली
मझौली में वन विभाग ने अवैध लकड़ी कटाई कर परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को विभाग की टीम ने अवैध रूप से साल की लकड़ी से भरे एक 407 वाहन को जब्त किया है। इस दौरान वाहन चालक मौके से भाग गया.
गस्त के दौरान पकड़ा गया वाहन
वन परिक्षेत्र अधिकारी सतीश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की रात्रि गस्त के दौरान दिनांक 4 दिसंबर को रात्रि गस्त के दौरान परिक्षेत्र सहायक टिकरी राजेश शुक्ला को जानकारी मिली तत्काल अपने स्टॉप को के साथ मिलकर साल की लकड़ी सहित वाहन को जब्त किया।
घेराबंदी कर टीम ने आरोपियों को पकड़ा
डिप्टी रेंजर टिकरी राजेश शुक्ला स्टाफ के साथ 407 वाहन को घेराबंदी कर रोका तलाशी के दौरान, वाहन में भारी मात्रा में साल की लकड़ी भरी हुई पाई गई, बताया गया की बीट शिकरा पश्चिम के कक्ष क्रमांक पी-1356 (पी-453) वनखण्ड बरसेनी से गुजरने वाले कच्चा मार्ग पर साल की लड़की वनोपज इमारती काष्ठ का बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध वनोपज परिवहन करते हुए पाये जाने पर, मौके स्थल पर एक वाहन टाटा 407 पंजीयन क्रमांक MP 53 ZC 5939 जप्ती कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण क्र० 73/25 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए वाहन राजसात की सूचना प्राधिकृत अधिकारी एवं उप वनमण्डल अधिकारी मझौली को प्रेषित किया गया, वहीं वाहन चालक मौके से भाग गया, यह कार्यवाही डिप्टी रेंजर टिकरी राजेश शुक्ला के नेतृत्व में की गई है।
लकड़ी के साथ 407 वाहन जब्त
वन विभाग की टीम ने मौके पर पंचनामा बनाते हुए वाहन को तत्काल जब्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय मझौली भेजा। जब्त की गई लकड़ी की मात्रा 2 घन मीटर है, टीम ने लकड़ी के साथ 407 वाहन को भी जब्त कर लिया है। वाहन चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
इस कार्रवाई में सतीश चन्द्र मिश्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी मझौली, राजेश शुक्ला कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक टिकरी, श्री ओम प्रकाश द्विवेदी वनरक्षक, अंशकालिक सुरक्षा श्रमिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ