मोटरसाइकिल में ले जा रहे 64 हजार की नशीली दवाओं की खेप दो तस्कर हुए गिरफतार,एसपी ने किया खुलासा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मोटरसाइकिल में ले जा रहे 64 हजार की नशीली दवाओं की खेप दो तस्कर हुए गिरफतार,एसपी ने किया खुलासा




मोटरसाइकिल में ले जा रहे 64 हजार की नशीली दवाओं की खेप दो तस्कर हुए गिरफतार,एसपी ने किया खुलासा




सीधी।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले एवं एसडीओपी चुरहट चंद्रगुप्त द्विवेदी के मार्गदर्शन मे जिले हो रहे अवैध मादक पदार्थों के परिवहन विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानों को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में एक और कार्यवाही दिनांक 25/07/2020 को सायं थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की मऊगंज की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नंबर की अपाची तेज रफ्तार से सीधी की तरफ आ रही है जिसमें दो व्यक्ति के बीच में एक खाकी कलर का कार्टून रखकर आ रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा अभिलंब वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा तुर्रा घाटी मे अपनी टीम के साथ घेराबंदी की गई लगभग 9:00 बजे रात एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल बिना नंबर के बहेरा डाबर तरफ से तेज गति से आ रही थी जिससे थाना प्रभारी कमर्जी मे हमराही स्टाफ के साथ रोका गया उक्त अपाची मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति के बीच में एक खाकी कलर का एक कार्टून रस्सी से बंधा हुआ मिला जिसे खोल कर देखा गया तो उसमे alprazolam टेबलेट ip 5mg कुल आठ डिब्बे कीमती करीबन 10560 रुपये व spasmo provincia plus टेबलेट 10 डिब्बे 9900 simplex c+ 38 डिब्बे कीमती करीबन 30780 रुपये तथा आनरेक्श कप शिरफ की 105 नग कीमती 12600 कुल कीमत 63840 रुपए एवं सफेद रंग की एक अपाची मोटरसाइकिल कीमती लगभग 50000 रुपये बरामद कर मोटरसाइकिल में सवार व्यक्तियों से नशीली कफ सिरप एवं गोलियो को रखने व परिवहन के सम्वध मे कागजात की मांग की गई तो किसी भी तरह के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गये जिस पर थाना प्रभारी द्वारा ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एन डी पीसी एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत कार्यवाही की गई कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि मिर्जापुर से क्रय कर सीधी जिले में इनके द्वारा परिवहन एवं विक्रय किया जाता रहा है।
आरोपी
1.विकास सिंह चौहान पिता नरेंद्र सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बघमारी थाना जमोडी
2.समय लाल यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 30 निवासी पनवार सेगरान थाना जमोडी
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमर्जी उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पीएल टांडिया, प्रधान आरक्षक जगदंबा पांडे, आरक्षक राजकुमार सिंह,रणबहादुर सिंह, एवं अमर पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ