उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल का नाम के अनुरूप रहा हाई स्कूल परीक्षा परिणाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल का नाम के अनुरूप रहा हाई स्कूल परीक्षा परिणाम





उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल का नाम के अनुरूप रहा हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 



सीधी।

   सीधी जिले के सभी पांच उत्कृष्ट विद्यालय एवं सभी पांच विभागीय मॉडल स्कूल में इस वर्ष गत वर्ष की तुलना मे बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है। मॉडल स्कूल मझौली का परीक्षा परिणाम 97ः मॉडल स्कूल सीधी खजुरी का परीक्षा परिणाम 91ः मॉडल स्कूल रामपुर नैकिन का परीक्षा परिणाम 87ः सिहावल का 76ः और कुसमी मॉडल का परिणाम 71 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार जिला उत्कृष्ट विद्यालय सीधी का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत, कुसमी का 92, सिहावल का 69 मझौली का 58 और रामपुर नैकिन उत्कृष्ट विद्यालय का 45 प्रतिशत रहा।

  इन विद्यालयों का औसत परिणाम 83 प्रतिशत है जो की गत वर्ष कि तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि है। माडल स्कूल रामपुर का एक छात्र एवं उत्कृष्ट सीधी के 6 छात्र कुल 7 छात्र प्रदेश की मेरिट मे स्थान प्राप्त किये है। सुसज्जित प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल सुविधा, केरियर कौन्सिलंग, ओजस क्लब, इन्स्पायर अवार्ड, शैक्षणिक भ्रमण, शिक्षक पालक सम्मेलन, छात्रो हेतु कई अन्य गतिविधियो की सुविधा इन स्कूलो मे होने के कारण सहायक परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान डॉ सुजीत कुमार मिश्र ने बताया की सभी पांच मॉडल स्कूलो मे इस वर्ष छठवीं क्लास भी संचालित होगी जिसमें एक सेक्शन अंग्रेजी मीडियम का और एक सेक्शन  हिंदी मीडियम का संचालित होगा। यदि कक्षा 6 में प्रवेश हेतु छात्र संख्या ज्यादा होगी तो लाटरी के माध्यम से छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। 16 जुलाई को कलेक्टर महोदय एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के शुभारंभ पर आयोजित बैठक में मॉडल स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दिया है कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखे जाने का लक्ष्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ