पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ट्रांसफार्मर,व केबल लेब आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक-एमडी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ट्रांसफार्मर,व केबल लेब आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक-एमडी




पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ट्रांसफार्मर,व केबल लेब आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक-एमडी



एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक एवं प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष श्री आकाश त्रिपाठी ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की नयागांव स्थित डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसफार्मर केबल लेब को PMO India श्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश शासन के ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक बताया। श्री त्रिपाठी गत दिवस डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर व केबल लेब का निरीक्षण कर रहे थे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि 15 अगस्त तक इंदौर व भोपाल में भी इस प्रकार की लेब कार्य करने लगेंगी। उल्लेखनीय है कि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की पहल पर प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों पूर्व, मध्य व पश्चिम क्षेत्र में इस प्रकार की प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं।

एनएबीएल से शीघ्र मिलेगी मान्यता

श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि जिन कंपनियों के ट्रांसफार्मर के फेल्युर रेट (असफलता दर) अधिक हैं, उन्हें ब्लेकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने लेब में केबल व डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। अभियंताओं द्वारा जानकारी दी गई कि जबलपुर लेब को नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग एन्ड केलीबिरेशन लेबोलेटरीज़ (एनएबीएल) से शीघ्र एक्रीडिएशन (मान्यता) मिलने वाली है।

600 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की हो चुकी टेस्टिंग

6 करोड़ लागत की डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर व केबल लेब द्वारा 26 नवम्बर 2019 से कार्य प्रारंभ किया गया है। यहां अब तक लगभग 600 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग हो चुकी है। इस लेब के शुरू होने से अब ट्रांसफार्मरों को सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपीआरआई)और इलेक्ट्रिकल रिसर्च एन्ड डेव्लपमेंट एसोसिएशन (इआरडीए) टेस्टिंग के लिए नहीं भेजना पड़ेगा। इससे पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 2 करोड़ रूपए की बचत प्रति वर्ष होगी। इस प्रकार अगले तीन वर्ष में लेब की लागत वसूल हो जाएगी। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एरिया स्टोर सतना, सागर, छिंदवाड़ा व छतरपुर में डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर व केबल लेब स्थापित करने की योजना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ