धमकी भरे ऑडियो मैसेज मामले को लेकर कोतवाली में एफआईआर दर्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धमकी भरे ऑडियो मैसेज मामले को लेकर कोतवाली में एफआईआर दर्ज




धमकी भरे ऑडियो मैसेज मामले को लेकर कोतवाली में एफआईआर दर्ज 



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ मीडिया कर्मियों और अन्य लोगों के फोन पर अलग-अलग नंबरों  से धमकी भरा ऑडियो सुनाया जा रहा है । जिसे गंभीरता से लेते हुए हजरतगंज कोतवाली पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे के अनुसार शनिवार को अज्ञात नंबर से कुछ मीडिया कर्मियों एवं अन्य लोगों के फोन पर ऑडियो संदेश भेज रहा है ,जिसमें वह भड़काऊ बयान दे रहा है ।उन्होंने बताया कि यह ऑडियो संदेश देश की एकता और अखंडता को लेकर है , उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है । एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक महेश दत्त शुक्ला की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है उन्होंने बताया कि युसूफ अली नाम के युवक ने कई मीडिया कर्मियों के मोबाइल फोन पर वी आईओपी नंबर से कॉल किया था । फोन करने वाले राष्ट्रीय भावना वाली बात कही है । इससे शांति व्यवस्था कभी भी भंग हो सकती है। उन्होंने बताया कि वह कह रहा है कि मेरा नाम यूसुफ अली है मेरा पैग़ाम भारत में रहने वाले भाइयों एवं बहनों के लिए है। राम मंदिर का निर्माण भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत है। इस संदेश में वर्ग विशेष के लोगों से अपील है कि हम सब मिलकर 15 अगस्त को ध्वजारोहण से रोकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ