सुने मकान में सेंध लगाकर नगदी समेत घरेलू सामान चोरी करने वाले 2 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुने मकान में सेंध लगाकर नगदी समेत घरेलू सामान चोरी करने वाले 2 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



सुने मकान में सेंध लगाकर नगदी समेत घरेलू सामान चोरी करने वाले 2 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




चोरी गया सभी सामान व नगदी बरामद


(✍️करुणा शर्मा)सिंगरौली।

मोरवा पुलिस ने सुने मकानों का ताला तोड़कर नगदी सहित घरेलू सामान चोरी करने वाले 2 सातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से  चोरी का सभी सामान व नगदी बरामद भी कर ली गई है।

जानकारी अनुसार *फरियादी मन्नू सोनी निवासी नगर निगम कालोनी* पंजरेह ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बीते गुरुवार की रात्री उसके सूने घर में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर में रखा सभी घरेलू सामान सहित ए.टी.एम कार्ड, आधार कार्ड व नगदी चोरी कर ली गई है। जिसपर अज्ञात चोरों के खिलाफ *थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी* द्वारा अपराध क्र. 451/2020 धारा 457, 380 ता.हि. कायम कर चोरों की तलाश की जाने लगी। चोरों की पतासाजी के दौरान कल दिनांक 03/10/2020 को कुछ संदेहियो को थाना लाकर पूछताछ करने पर संदेही *नीरज साकेत उर्फ छोटा अण्डा, अमन कुमार निवासी अम्बेडकर नगर ने चोरी करना कबूल किया तथा अपने घर पर छुपाकर रखा चोरी का सभी सामान बरामद करवाया। गौरतलब है कि आरोपियों ने गुरुवार की रात 2 सूने मकान का ताला तोड़ा था, जिनसे चोरी का सभी सामान एवं नगदी बरामद कर लिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा की सतत निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी द्वारा चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें उपनिरीक्षक सरनाम सिंह बघेल के साथ थाने का सम्पूर्ण स्टाफ शामिल था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ