सब्जियों के भाव हो रहे नियंत्रित, प्रशासन की सख्ती का असर, जानिए कितने रुपये हुई गिरावट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सब्जियों के भाव हो रहे नियंत्रित, प्रशासन की सख्ती का असर, जानिए कितने रुपये हुई गिरावट




सब्जियों के भाव हो रहे नियंत्रित, प्रशासन की सख्ती का असर, जानिए कितने रुपये हुई गिरावट



(सुधांशू द्विवेदी) भोपाल।
 शहर के फुटकर बाजारों में प्याज समेत अन्य सब्जियों के दाम 20 रुपए किलो तक घट गए हैं। नवदुर्गा में 70-80 रुपए किलो तक बिक रहा प्याज घटकर 60-70 रुपए के आसपास आ गया है। यह गिरावट सरकार द्वारा स्टॉक लिमिट लगाए जाने की घोषणा के बाद आई। इसके बाद दूसरी हरी सब्जियों के दामों में भी गिरावट आने लगी है। जानकार कहते हैं कि नवंबर के पहले हफ्ते तक मंडियों में हरी सब्जियों की बंपर आवक होगी। इससे मौजूदा दाम 50% तक कम हो सकते हैं।

भोपाल और होशंगाबाद के सब्जी उत्पादक क्षेत्रों से नई फसल आने लगी है। यह आवक नवंबर के पहले हफ्ते में तेजी पकड़ सकती है। प्याज के थोक व्यापारी अच्छे कुरैशी कहते हैं कि दूसरे राज्यों से मिल रहे अच्छे दामों का फायदा लेने के लिए स्थानीय मंडी व्यापारी 90% तक प्याज बाहर भेज रहे थे। फुटकर बाजारों में बेहद कम मात्रा में प्याज आ रही थी। दाम 80 रुपए किलो तक चले गए थे। लेकिन अब सरकार प्याज पर स्टॉक लिमिट लगाने जा रही है। इससे प्याज के दाम नीचे आ रहे हैं। बिचौलिओं को डर है कि दूसरे राज्यों के सौदों में विलंब होने पर उन्हें प्याज स्टॉक करनी पड़ रही है। इसकी मात्रा 20 क्विंटल से ज्यादा हुई तो छापे पड़ सकते हैं, इसलिए वे बड़े सौदे कम मात्रा में कर रहे हैं। 15 रुपए किलो तक महंगा होने के बाद अब आलू के दाम नीचे आ रहे हैं। कुछ दिन में यह और नीचे आ सकते हैं।  सब्जी विक्रेता राजेंद्र सैनी कहते हैं कि प्याज के दाम अगले एक हफ्ते में 50 रुपए किलो के आसपास हो सकते हैं। आलू के दाम भी 35 रुपए तक आएंगे। टमाटर के दामों में 10 रुपए तक की कमी संभावित है। दूसरी हरी सब्जी के दामों में भी कमी के आसार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ