28 विधानसभा सीटों के लिए पैरामिलिट्री की 84 कंपनियां तैनात, मतदान आज, 10 को आएंगे नतीजे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

28 विधानसभा सीटों के लिए पैरामिलिट्री की 84 कंपनियां तैनात, मतदान आज, 10 को आएंगे नतीजे



28 विधानसभा सीटों के लिए पैरामिलिट्री की 84 कंपनियां तैनात, मतदान आज, 10 को आएंगे नतीजे 


भोपाल। 
मध्यप्रदेश में मंगलवार 3 नवंबर को 28 विधानसभा की सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए उपनिर्वाचन के सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में 84 पैरामिलिट्री की कंपनी तैनात की हैं। इसके अलावा एसएएफ की 30 कंपनी भी अतिरिक्त रूप से तैनात की गई हैं। जिला के लगभग 10,000 विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान और 10 को मतदान किया जाएगा। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा के लिए पड़ोस के जिलों का भी पुलिस बल इन उपचुनाव क्षेत्रों में तैनात किया गया है। होमगार्ड का लगभग 6 हजार अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं। इनमें जिला पुलिस के 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारी भी ड्यूटी पर रहेंगे। पुलिस ने 578 अपराधियों पर जिलाबदर की कार्रवाई कर उन्हें जिले के बाहर भेज दिया। इनमें से 62 पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में निरुद्ध करने की कार्रवाई की गई है। लंबे समय से लंबित पड़े गैर जमानती 8 हजार 750 वारंट तामील कराए गए हैं। इस दौरान CRPC (दण्ड प्रक्रिया संहिता) के तहत 77 हजार 700 व्यक्तियों को बॉन्ड ओवर किया गया। उपचुनाव वाली सीटों पर अब तक 1 लाख 58 हजार 361 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। इनमें से 1 हजार 190 लाइसेंस रद्द कर दिए गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन जिलों से कुल 1 हजार 536 अवैध हथियार और 3 करोड़ 92 लाख रुपए भी जब्त किए । यह कार्रवाई बीते एक माह के दौरान की गई। 28 विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्रों के 19 जिलों में 100 अंतरराज्यीय पुलिस नाकों पर तथा 204 जिलों के पुलिस नाकों पर आवाजाही पर चेकिंग की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ