खरीदी केन्द्र परिवर्तन के लिए कलेक्ट्रेट खाद्य शाखा में किसान करें संपर्क,मोतीलाल कुशवाहा का खरीदी केन्द्र
सीधी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा कृषकों से अपील की गयी है कि धान विक्रय के लिए एमएमएस प्राप्त होने के उपरान्त ही आएं तथा उनके लिए निर्धारित खरीदी केन्द्र में ही आएं। कृषक अपनी सुविधानुसार खरीदी केन्द्र में परिवर्तन भी करा सकते हैं। इसके लए कलेक्ट्रेट में खाद्य शाखा में संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में खरीदी का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक खरीदी केन्द्र की एसडीएम, तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमिति रूप से जांच कर प्रयास किए जा रहे हैं कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होने किसानों से भी अनुरोध किया है कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप ही धान विक्रय करायें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर संबंधित तहसीलदार या उपखण्ड अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से खरीदी केन्द्र सीधी खुर्द में धान खरीदी में हो रहे विलंब के संबंध में जानकारी प्राप्त हुयी। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा खबर को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार गोपद बनास के माध्यम से जांच करायी गयी। जांच में पाया गया कि मड़वा निवासी मोतीलाल कुशवाहा का एवं उनकी पत्नी का पंजीयन सारोकला समिति में था त्रुटिवस वह अपनी धान सीधी खुर्द खरीदी केन्द्र में विक्रय हेतु लाये हैं। उन्होने बताया कि आपरेटर द्वारा केन्द्र परिवर्तन की प्रक्रिया के विषय में भी अवगत कराया गया था। कलेक्टर श्री चौधरी के निर्देशन में मोतीलाल कुशवाहा का खरीदी केन्द्र परिवर्तन करते हुए धान की तुलाई प्रारंभ कर दी गयी है। इसी प्रकार समाचार पत्र में प्रकाशित ग्राम पटेहरा कला के रामश्रय यादव से संपर्क करने पर बताया गया कि उनके द्वारा ग्राम पटेहरा कला के बैजनाथ सिंह की धान लाई गयी थी जिसकी तुलाई 08.12.2020 को हो गयी थी तथा पुनः 09.12.2020 को भी धान खरीदी के लिए लाई गई थी जिसकी तुलाई भी हो चुकी है। उन्होने बताया कि खरीदी केन्द्र में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हुयी है।

0 टिप्पणियाँ