मोबेलाइजर भर्ती में दावा आपत्ति के सम्बंध में सी ई ओ द्विवेदी ने सरपंच, सचिवों,रोजगार सहायकों को लिखा पत्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मोबेलाइजर भर्ती में दावा आपत्ति के सम्बंध में सी ई ओ द्विवेदी ने सरपंच, सचिवों,रोजगार सहायकों को लिखा पत्र




मोबेलाइजर भर्ती में दावा आपत्ति के सम्बंध में सी ई ओ द्विवेदी ने सरपंच, सचिवों,रोजगार सहायकों को लिखा पत्र


मोबेलाइजर चयन की मेरिट सूची को ग्राम पंचायत में चस्पा करने,1 प्रति जनपद कार्यालय में अविलम्ब प्रस्तुत करने के दिये निर्देश



(संतोष तिवारी)कुसमी

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पेसा गतिविधियों के क्रियान्वयन के हेतु अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में एक एक ग्रामसभा पेसा मोबेलाइजर के चयन हेतु पँचायत राज संचालनालय भोपाल के पत्र क्रमांक 783 दिनांक 20-1-2020 संदर्भित पत्र का अवलोकन करने के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी द्वारा ग्राम पंचायतों को मोबेलाइजर चयन हेतु जानकारी प्रेषित की गई थी साथ ही संदर्भित पत्र के द्वारा मोबेलाइजर भर्ती हेतु निम्नानुसार दावा आपत्ति लिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं सी ई ओ कुसमी ने पत्र मे उल्लेख किया है कि दावा आपत्ति का प्रथम अपील ग्राम पंचायत में निराकरण की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2021 है ,द्वितीय अपील मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी मे जिसकी अंतिम तिथि 13 फरवरी 2021 एवम अंतिम अपील मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी मे 16 फरवरी 2021 तक निराकरण किया जाएगा कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने कुसमी जनपद की सभी ग्राम पंचायतो के सरपंच/सचिव/रोजगार सहायकों को पत्र के माध्यम से निर्देशत किये हैं कि मोबेलाइजर चयन की मेरिट सूची को अपने-अपने ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में चस्पा करते हुए 1 प्रति जनपद कार्यालय में तत्काल प्रस्तुत करें तथा दावा आपत्ति हेतु प्राप्त होने वाले आवेदनों को प्राप्त कर समय सीमा के भीतर निराकरण करें एवम आवेदक के असंतुष्ट होने की दशा में उन्हें जनपद कार्यालय में दावा आपत्ति करने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करें कार्य  के प्रति लापरवाही करने वाले सचिव ,रोजगार सहायकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

22 फरवरी को अंतिम सूची,27 फरवरी को ग्रहण कराया जाएगा कार्यभार--

-दावा आपत्ति के बाद ग्राम सभा मोबेलाइजर के चयन हेतु अंतिम सूची का प्रकाशन 22 फरवरी को जारी की जाएगी तथा अंतिम सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को 27 फरवरी को कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ