मध्यप्रदेश:गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए पानी भरकर 2.5 लाख रुपए में बेचा इंजेक्शन,गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश:गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए पानी भरकर 2.5 लाख रुपए में बेचा इंजेक्शन,गिरफ्तार



मध्यप्रदेश:गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए पानी भरकर 2.5 लाख रुपए में बेचा इंजेक्शन,गिरफ्तार



कोरोना वायरस से जहां एक तरफ लोग बेहाल हैं और अपनों को बचाने के लिए कोई भी कीमत देने के लिए तैयार हैं. ऐसे में कालाबाजी और धोखाधड़ी भी अपने चरम पर है. कई लोग पैसों के लालच में मरीजों की जान से खेल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पानी भर कर टेसिलिजुमैब (टोसी) के इंजेक्शन ढाई-ढाई लाख रुपए में बेचे.

इंजेक्शन बेच कर आए पैसों से आरोपी ने घर के लिए कूल, फ्रिज और मोबाइल समेत सालभर का राशन भी खरीद लिया. इसके अलावा आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड पर भी खूब पैसे उठाए. आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हजारों रुपए के कपड़े और गिफ्ट भी खरीदे. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद आरोपी ने गर्लफ्रेंड के साथ घुमने की योजना भी मनाई थी.


इंदौर के एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार पानी भरकर टेसिलिजुमैब के इंजेक्शन बेचने के मामले में सुरेश यादव के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस से पूछताछ में सुरेश ने ये बात कबूल की है कि उसने पांच लोगों को दो-ढ़ाई लाख रुपए में इंजेक्शन बेचा है. जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेश यादव लक्ष्मणपुरा गली नबंर 3 बाणगंगा में रहता है. एक पीड़ित ने थाने में मामले की शिकायत की और बताया कि एक व्यक्ति ने उसे टोसी का इंजेक्शन कहकर ढाई लाख रुपए में पानी का इंजेक्शन बेचा है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर एक्टिव है और उसने पीड़ित का मोबाइल ब्लॉक कर दिया है.

इसके बाद एसआई प्रियंका शर्मा को एक सोशल मीडिया ग्रुप पर टोसी इंजेक्शन की डिमांड डालने के लिए कहा गया. इसपर आरोपी ने एसआई के साथ चैट की और बताया कि इंजेक्शन वो दे सकता है. वैसे तो इंजेक्शन की कीमत 40 हजार है, लेकिन इस समय ब्लैक में ढाई लाख रुपए का मिल रहा है. इस प्रियंका सौदे के लिए राजी हो गई.

महिलाओं को बनाता था निशाना

आरोपी ने इंजेक्शन देने के लिए एसआई को विजय नगर में बुलाया. जैसे ही आरोपी ने मौके पर पैसे लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ज्यादातर महिलाओं के साथ ही सौदा करता था. पुरुषों को वो बड़ी मुश्किल से ही इंजेक्शन देता था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी से पीड़ितों को पैसे दिलवाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ