विकास कार्यो में रोडा़ बन रहा उपयंत्री,मजदूर से लेकरसरपंच सचिव परेशान, आनंद सिहं ददुआ ने लगाए आरोप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकास कार्यो में रोडा़ बन रहा उपयंत्री,मजदूर से लेकरसरपंच सचिव परेशान, आनंद सिहं ददुआ ने लगाए आरोप



विकास कार्यो में रोडा़ बन रहा उपयंत्री,मजदूर से लेकरसरपंच सचिव परेशान, आनंद सिहं ददुआ ने लगाए आरोप



शासन द्वारापंचायतो के कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए  समय पर मजदूरों के खाते मे मजदूरी राशि डलवाने का जिम्मा जिस उपयंत्री को दिया गया है वह उपयंत्री भृस्टाचार मे लिप्त होकर सीधी मे आवास बनाकर कमरे के भीतर मोटी राशि लेकर कार्यों का मूल्यांकन कर रहा है एवम जिन मजदूरों ने लॉक डाउन के दौरान  खून पसीने बहाकर पंचायतो मे परिवार के पेट भरने के लिए कई कई हप्ते भर काम किये थे उनका मस्टर जीरो करके  उपयंत्री अनित दीपांकर द्वारा आदिवासी अंचल के मजदूरों को भूखे सोने एवम बेरोजगार होने को मजबूर कर दिया गया है ऐसे में अनित दीपांकर कोरोनाकाल में मजदूरों के दुश्मन बन गए हैं जिनके चलते आदिवासी अंचल कुसमी मे मजदूर वर्ग दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गया  हैं शासन की महत्वपूर्ण योजना  मनरेगा कुसमी मे सिर्फ कागज तक ही सीमित रह गयी है कुसमी  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आनंद सिंह ददुआ ने मीडिया से बातचीत करते हुए जनपद कुसमी में पदस्त इंजीनियर अनीत दीपांकर के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार इंजीनियर साहब की शिकायतें क्षेत्र से आ रही है मनरेगा के हितग्राही मूलक कार्य अधूरे है और सीसी जारी कर दी गई है कोरोना काल मे लोगो को मजदूरी के लिये परेशान होना पड़ रहा है और इनके क्षेत्र की पंचायतो मे मशीनो से कार्य होने पर मूल्याकंन किया जा रहा है जिससे मजदूर वर्ग परेशान है।उपयंत्री मनरेगा के कार्यो मे रोडा़ बने हुए हैं।जिससे ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच भी इनके क्रियाकलाप से परेशान हैं।



जिले मुख्यालय मे डेरा,20 लाख की लग्जरी कार से कभी कभार आते हैं उपयंत्री -------------

अनित दीपांकर उपयंत्री तो कुसमी के हैं लेकिन अपना मुख्यालय सीधी मे बनाए हुए हैं और सीधी से ही उनका पूरा कार्य चल रहा है कभी कभार महीने मे दो-चार दिन ही कुसमी मे आना होता है वो 20 लाख के  वीआई पी वाहन से सरपंच सचिवो को अपना कार्य कराना हो इसको लिए उनको सीधी जाना पड़ता है फील्ड के नाम से अपने आप को झूठा क्षेत्र मे दौरा करना दिखाकर सीधी मे डेरा जमाये रहते हैं यह बात वरिष्ठ अधिकारियो को पता है लेकिन आज तक किसी तरह की कोई कार्यवाही उपयंत्री पर नही की गई है जिससे उसके हौसले बुलंद हैं ।


कार्य पूर्ण के बाद मस्टर जारी-------------

जहां जहां इनके क्षेत्र मे मनरेगा का कार्य संचालित है वहां बोर्ड नही लगा रहता।पहले मशीने कार्य करती है और जब कार्य पूर्ण  हो जाता तब मजदूरो का मस्टर रोल जारी करने की इजाजत रोजगार सहायकों को दी जाती है उपयंत्री साहब सचिवो के बीच अपना खासा दवाब बनाये हुये है।एवम उपयंत्री द्वारा यह रौब भी दिखाया जाता है कि मैं जिला पंचायत सी ई ओ और ई ई हिमांशू तिवारी का आदमी हूं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता उपयंत्री की वजह से कुसमी वनांचल के आदिवासी मजदूर वर्ग के बीच काम और समय पर दाम पाने के लिए हाहाकार मचा हुआ है समय पर मजदूरी न मिलने से मजदूर वर्ग पंचायतो के काम करने मे भी हिचकिचाते हैं कार्यों का कम मूल्याकंन के कारण सरपंच सचिवों को भी क्षेत्र मे मजदूरो से काम कराने में दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। इनके क्रिया कलाप एवं कार्य व्यवहार से सरपंच सचिवो एवम जनप्रतिनिधियो, मजदूरों में असंतोष व्याप्त है कांग्रेस पार्टी के ब्लाक महामंत्री ददुआ ने मीडिया के माध्यम से जिले के वरिष्ट अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है कि उपयंत्री के द्वारा क्षेत्र मे कराए गए समस्त कार्यों एवम मूल्याकंन का विधिवत जांच कर कार्यवाही  की जांच एवम दोषी पाए जाने पर यहाँ से हटाने की भी कार्यवाही की जाय ददुआ ने बताया कि उपयंत्री के किये कारनामे की जानकारी उन्होने  मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसमी को मौखिक रुप से  दे दी है ददुआ का मानना है कि उपयंत्री का स्थान्तरण करना ही सबसे उचित विकल्प है हलाकि मीडिया द्वारा ग्राम पंचायतों मे भृमण कर पंचायतो के मजदूरों की जुबा की सच्चाई भी लाई जाएगी ।

-कर रहा ठेकेदारी------

हमेशा विवादों में रहने वाला उपयंत्री अनित दीपांकर दबे पांव कुसमी ब्लॉक में ठेकेदारी भी कर रहा है जिनके स्टाप डैम आदि के कुछ कार्य भी क्षेत्र मे चल रहे हैं हलाकि अधिकांश कार्य आर ई एस मद का कराता है जिसका पिछले साल मीडिया ने खुलाशा भी किया था इस साल इनके कार्य वनांचल के कई ग्राम पंचायतों में चल रहे हैं जिसका खुलाशा जल्द किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ