कमिश्नर की विशेष पहल पर शुरू हुआ राजस्व सेवा अभियान, लापरवाह राजस्व कर्मचारियों में दहशत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमिश्नर की विशेष पहल पर शुरू हुआ राजस्व सेवा अभियान, लापरवाह राजस्व कर्मचारियों में दहशत



कमिश्नर की विशेष पहल पर शुरू हुआ राजस्व सेवा अभियान, लापरवाह राजस्व कर्मचारियों में  दहशत  


भोपाल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर किसानों और आमजनों की राजस्व संबंधित शिकायतों एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए के लिए शहडोल संभाग में 1 जुलाई 2021 से राजस्व सेवा अभियान प्रभावी ढंग से शुरू कर दिया गया है. यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। कमिश्नर की इस पहल से किसानों के राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण की संभावना प्रबल हुई है वहीं कमिश्नर के इस अभियान से खासकर उन तहसीलदारों - नायब तहसीलदारों में कमिश्नर की दहशत बढ़ी है जो राजस्व मामलों के निराकरण में लापरवाह, अक्षम और अयोग्य हैं तथा जिनके दफ्तरों में जानबूझकर किसानों के राजस्व संबंधी अभिलेखों में गड़बड़ियां की जाती हैं तथा रिश्वतखोरी का बोलबाला रहता है. क्यों कि कमिश्नर द्वारा ऐसे लापरवाह- संवेदनहीन राजस्व कर्मियों पर त्वरित कार्यवाही भी की जा रही है. इस संबंध में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने विगत दिनों राजस्व अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में तैयारियां करने के निर्देश शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को दिए थे। अभियान के दौरान प्रत्येक जिले में ग्रामवार, पटवारीवार तथा तिथिवार कार्यक्रम बनाने के निर्देश कमिश्नर द्वारा दिए गए हैं। निर्धारित तिथि के कम से कम 7 दिन पहले मुनादी एवं दीवार लेखन से राजस्व सेवा अभियान की जानकारी दी जाएगी। राजस्व सेवा अभियान के अंतर्गत पटवारी एवं अन्य राजस्व अधिकारी निर्धारित तिथि को गांव में जाएंगे तथा राजस्व से संबंधित शिकायतें एवं अन्य शिकायतें सुनेंगे। प्राप्त शिकायतों की मौके पर ही पावती दी जाएगी और राजस्व नियमों के अनुसार प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।  राजस्व सेवा अभियान के अंतर्गत राजस्व अधिकारी स्वयं के राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे तथा अधिनस्थ राजस्व न्यायालयों का भी निरीक्षण करेंगे। कमिश्नर ने बताया कि राजस्व सेवा अभियान के अंतर्गत जुलाई,अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर माह में प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर राहत राशि मुहैया कराई जाएगी। 

इनका कहना है- 

शहडोल संभाग में यह राजस्व सेवा अभियान 15 सितंबर तक संचालित होगा, इसके अंतर्गत किसानों की राजस्व संबंधी समस्याओं का प्रभावी निराकरण किया जायेगा। अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और राजस्व अमले की है. किसी तरह के भ्रष्टाचार, लापरवाही या नियमों के उल्लंघन के जिम्मेदारों पर त्वरित सख्त कार्यवाही भी की जायेगी। मेरा उद्देश्य पूरे शहडोल संभाग में राजस्व सिस्टम  को दुरुस्त करना है.

राजीव शर्मा 
संभागायुक्त, शहडोल संभाग

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ