पूर्व मुख्यमंत्री ने सिटी बस खरीदी घोटाले को लेकर लिखा पत्र,एफआईआर दर्ज कराने की मांग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व मुख्यमंत्री ने सिटी बस खरीदी घोटाले को लेकर लिखा पत्र,एफआईआर दर्ज कराने की मांग



पूर्व मुख्यमंत्री ने सिटी बस खरीदी  घोटाले को लेकर लिखा पत्र,एफआईआर दर्ज कराने की मांग




भोपाल।
 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) के महानिदेशक को पत्र लिखा है। इसमें भोपाल में सिटी बसें खरीदने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। सिंह ने पिछले साल भी शिकायत की थी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केपिटल रोडवेज के डायरेक्टर चरणजीत सिंह गुलाटी का पत्र भी संलग्न किया है, जिसमें उन्होंने दस्तावेजों के साथ भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) में 12 करोड़ रुपए की सिटी बस खरीदे जाने के घोटाले के दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि गुलाटी ने 10 अगस्त 2016 को शिकायत की थी। भ्रष्टाचार के गंभीर मामले से संबंधित यह शिकायत पिछले 5 साल से जांच के नाम पर लंबित है। बीसीएलएल के अधिकारियों ने 24 लाख की बाजार कीमत वाली 3 साल पुरानी बसें 2013 में 60 लाख रुपए में खरीदकर बड़ा भ्रष्टाचार किया था। इस मामले की जांच कई सालों से ठंडे बस्ते में है। शिकायत के अनुसार नगर निगम के अधिकारियों ने जिस फर्म से बसें खरीदी थी, उसे 35 लाख रुपए प्रति बस अधिक भुगतान कर करीब 7 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। दिग्विजय सिंह ने मामले में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत को लेकर बीसीएलएल अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2013 में देश के जिन शहरों में सिटी बसें चलाई जाना थी, वहां के लिए एकसाथ ही टेंडर हुए थे। भोपाल में भी इसी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया की गई थी। जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं की गई। पिछले साल जब भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत हुई थी, तब भी ईओडब्ल्यू में बस खरीदी से जुड़े दस्तावेज जमा करवाए गए थे। यदि अब ईओडब्ल्यू फिर से दस्तावेज मांगता है तो वे दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ