सीधी जिला चिकित्सालय में शीघ्र स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लाण्ट,सभी आवश्यक उपकरण पहुंचे अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिला चिकित्सालय में शीघ्र स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लाण्ट,सभी आवश्यक उपकरण पहुंचे अस्पताल



सीधी जिला चिकित्सालय में शीघ्र स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लाण्ट,सभी आवश्यक उपकरण पहुंचे अस्पताल



गेल द्वारा स्थापित किया जा रहा 833 लीटर प्रति मिनट क्षमता का प्लाण्ट


सीधी।

   गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा जिला चिकित्सालय में 833 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन आपूर्ति क्षमता के प्लाण्ट की स्थापना की जा रही है। मुख्य महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) धीरेन्द्र कुमार जैन द्वारा बताया गया कि सीधी जिले में प्लाण्ट स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है तथा प्लांट के आवश्यक हिस्सों को क्रमबद्ध तरीके से जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचाया जा चुका है। प्लाण्ट के अधिकांश हिस्सों की आपूर्ति विदेशों से की गयी है। उन्होंने बताया कि सीधी जिले में प्लाण्ट स्थापना की कार्यवाही सभी उपकरणों को व्यवस्थित कर इस रविवार से प्रारंभ करना प्रस्तावित है।

   उल्लेखनीय है कि गेल (इंडिया) लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में महारत्न का दर्जा रखने वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। गेल पीएसए आधारित ऑक्सीजन संयंत्र की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। संयंत्र की क्षमता 833 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन आपूर्ति होगी। गेल ने मैसर्स गैसटेक इंजीनियरिंग (प्रा.) लिमिटेड, नई दिल्ली को जिला अस्पताल सीधी को ऑक्सीजन संयंत्र की आपूर्ति करने का आदेश दिया है।

  यूरोपीय कंपनी से आयातित फीड एयर कंप्रेसर गत 06 जून 2021 की शाम को ही जिला चिकित्सालय सीधी पहुंच गया था। कंप्रेसर वायुमंडल से हवा लेता है और प्लांट को 10 से 12 बार प्रेशर पर सप्लाई करता है, यह प्लांट को प्रति मिनट 2500 लीटर हवा की आपूर्ति करने में सक्षम है। कंप्रेसर की आपूर्ति मेसर्स इंगरसोल रैंड इंडिया, अहमदाबाद द्वारा की जा रही है जिसे उनके द्वारा अपनी यूरोपीय कंपनी से आयात किया गया था।

  मुख्य महाप्रबन्धक श्री जैन ने बताया कि प्लाण्ट का दूसरा प्रमुख हिस्सा पीएसए पैकेज है। यह पैकेज पूरे प्लांट का दिल है जो ऑक्सीजन को संपीडि़त हवा से अलग करता है। यह पुर्तगाल से आयात किया गया है। इसके साथ ही फिल्टर, एयर रिसीवर, स्टोरेज वेसल, वॉल्व, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल पैनल आदि के साथ बाकी स्किड को भारत में ही संकलित किया  गया है। ये सभी हिस्से भी गत एक सप्ताह में जिला चिकित्सालय सीधी पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट को असेम्बल करने वाले तकनीशियन के दल को सीधी भेजने की कार्यवाही की जा रही है। जिससे प्लांट शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा सकेगा।

  कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गेल के उच्च प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क स्थापित किया गया है। प्लाण्ट के लिए सभी आवश्यक उपकरण जिला चिकित्सालय पहुंच गए हैं। गेल के तकनीकी दल का रविवार शाम तक आना प्रस्तावित है, जिससे ऑक्सीजन प्लाण्ट को असेम्बल करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि प्लाण्ट के स्थापित होने से जिला चिकित्सालय में निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई संभव हो सकेगी। इससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर तथा अन्य बीमारियों के इलाज में बहुत सहायता मिल सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ