बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरा विद्युत मंडल कार्यालय

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरा विद्युत मंडल कार्यालय




बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरा विद्युत मंडल कार्यालय 


शहडोल। 
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्यौेहारी द्वारा क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया। विभाग की लापरवाही से परेशान आम जन मानस के समर्थन में विभिन्ना मुद्दों को लेकर विद्युत मंडल ब्यौहारी का घेराव कर अनुविभागीय अधिकारी के नाम मांग पत्र सौंपा गया। मांग की है कि ब्योहारी ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न गांवों में अघोषित विद्युत कटौती की जाती है जिससे वर्तमान समय में धान की रोपाई के लिए पानी सिंचाई का अभाव रहता है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से अघोषित विद्युत कटौती बंद कराई जाए। कांग्रेस ने मांग की है कि कई गांवों में ट्रांन्सफर्मर नहीं बदले गए हैं जिससे ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पडता है । उच्च क्षमता वाले ट्रान्सफार्मर लगाए जाएं व खराब पड़े ट्रांन्सफर्मर को तत्काल बदला जाए । ग्राम तिखवा में हाई बोल्टेज होने के कारण वहां के निवासी बहुत परेशान हैं कोई भी लाइन मैन बुलाने पर भी नहीं आते है और ना ही लाईट की समस्या सुलझाते हैं इसी तरह कई गांवों में बिजली के खंभे तो खड़े हैं लेकिन आज तक उसमें विद्युत प्रवाह हेतु लाइन नहीं डाली गई। मांगों को लेकर विद्युत मंडल का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। तत्काल प्रभाव से विद्युत की समस्या हल करने का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रर्दशन के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद ताम्रकार , हरिशंकर कोरी ,महेंद्र सिंह, अमित ,मोहम्मद अब्बास खान , दशरथ पटेल ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जरीना खातून , रामसुयश त्रिपाठी ,राजेन्द्र सोनी ,मुकेश तिवारी ,संजय गुप्ता ,सर्वेश सिंह, एल एम त्रिपाठी ,उमेश प्रजापति, बिहारी बुनकर, कमला सोनी ,नारेन्द पांडे ,रामचरण कोरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपास्थित रहे। वहीं प्रशासन की ओर से ब्योहारी तहसीलदार रॉबिन जैन और एसडीओपी भविष्य भास्कर ने ज्ञापन प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ