पटवारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में निकाली रैली

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पटवारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में निकाली रैली



पटवारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में निकाली रैली
  
शहडोल। 
जिले के पटवारियों ने बुधवार की दोपहर जिला मुख्यालय की सड़कों पर रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को बुलंद किया। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर जिला अध्यक्ष शंकर सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी तहसीलों के अध्यक्षों के साथ-साथ जिले के सभी पटवारियों ने रैली में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन देते हुए पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लंबित मांगों का निराकरण करने का आदेश जारी किया जाए वरना हम सब पटवारी बस्ता बंद कर काम ठप कर देंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अल्प वेतन के बावजूद पटवारी शासन के और किसान हित के सभी कामों को बाकायदा कर रहा है इसके बाद भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। उनका कहना था कि हम 56 विभागों के काम को संपादित कर रहे हैं इसके बाद भी हमें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा मांग पूरी नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करते हुए समय मान वेतनमान विसंगति को दूर किया जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गृह जिले में पदस्थापना दी जाए और नए पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम को समाप्त किया जाए। पटवारी संघ के अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा है कि 5 अगस्त से समस्त आनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा इसके बाद 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल रहेगी।पटवारियों की रैली गांधी स्टेडियम से शुरू हुई और जिला कार्यालय में कलेक्ट्रेट के प्रतिनिधि को ज्ञापन देने के बाद समाप्त हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ