MP News: 15 अगस्त के बाद मध्यप्रदेश के दौरे पर आएगा केन्द्रीय अध्ययन दल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: 15 अगस्त के बाद मध्यप्रदेश के दौरे पर आएगा केन्द्रीय अध्ययन दल




MP News: 15 अगस्त के बाद मध्यप्रदेश  के दौरे पर आएगा केन्द्रीय अध्ययन दल


भोपाल।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरूवार को दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में बाढ़ से हुई क्षति का आँकलन करने के लिए केन्द्रीय अध्ययन दल को शीघ्र भिजवाने का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा आश्वस्त किया गया कि 15 अगस्त के बाद दल प्रदेश के दौरे पर भेजा जाएगा।

राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण नदियों एवं बाँधों के जल स्तर में अचानक वृद्धि होने से ग्वालियर एवं चंबल संभाग के गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, भिण्ड, मुरैना एवं अशोकनगर में आई बाढ़ के कारण जहाँ आम जनता का बहुत अधिक नुकसान हुआ वहीं शासकीय संपत्ति भी बड़े स्तर पर क्षतिग्रस्त हुई है।

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं सेना के जवानों के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। बड़ी संख्या में बाढ़ में फँसे लोगों को हेलीकाप्टर की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। बाढ़ में फसल, मकान, दुकान, लोगों के धंधे चौपट हो गए। भारी बारिश के कारण जहाँ सड़कें उखड़ गई वहीं दूसरी ओर नदी और नाले पर बने कई पुल भी बह गए। रेल लाइन पर पानी आ जाने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ था।

प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर में सुरक्षित पहुँचाकर वहाँ उनके लिए भोजन, चिकित्सा, कपड़े आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई। मकान, धन सम्पदा के साथ लोगों को पशुधन का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा जहाँ तक हो सका सारी व्यवस्थाएँ की गई, लेकिन नुकसान की अधिकता को देखते हुए केन्द्र शासन से मदद का आग्रह किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ