अर्जुन सिंह की याद में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ,चुरहट के सर्रा में प्राथमिक चिकित्सा जांच केंद्र शुरू होगा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अर्जुन सिंह की याद में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ,चुरहट के सर्रा में प्राथमिक चिकित्सा जांच केंद्र शुरू होगा


अर्जुन सिंह की याद में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ,चुरहट के सर्रा में प्राथमिक चिकित्सा जांच केंद्र शुरू होगा 


हम सब मिलकर दाऊ साहब के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं – अजय सिंह


सीधी 17 दिसम्बर, 2021
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने चुरहट के सर्रा में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अर्जुनसिंह “दाऊ साहब” की याद में आयोजित तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया| चिरायु मेडिकल कालेज, भोपाल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में अन्य जिलों से आये अनुभवी, विशेषज्ञ, ख्यातनाम और पारखी डाक्टर मरीजों की जांच कर परामर्श देंगे| 
अजयसिंह ने कहा कि दाऊ साहब ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में सबसे ज्यादा काम समाज के गरीब, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों के लिए किया है| उनके द्वारा शुरू की गई प्रत्येक योजना में केवल इन्हीं लोगों का हित जुड़ा रहता था| दाऊ साहब की इसी कार्यशैली और संवेदनशील भावनाओं की कद्र करते हुए उनकी याद में यह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है| हम सब मिलकर आदरणीय दाऊ साहब के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं ताकि चुरहट की जनता को बेहतर चिकित्सा परामर्श मिल सके| 
सिंह ने चिरायु अस्पताल के संचालक डा. अजय गोयनका के योगदान को याद करते हुए कहा कि इस तरह का शिविर मझौली में भी लगाया गया था जिसमें करीब पच्चीस हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था| इसमें से चौबीस सौ लोगों को गहन उपचार के लिए चिन्हित किया गया था जिसमें से करीब अठारह सौ लोगों का उपचार भोपाल ले जा कर कराया गया था | उनके सहयोग से इसी तरह का शिविर यहाँ पर आयोजित किया जा रहा है जहाँ से जटिल रोगों के मरीजों को चिरायु अस्पताल भोपाल एवं सतना भेजा जाएगा| उन्होंने कहा  कि डा. गोयनका चुरहट से चिरायु अस्पताल पहुँचने वाले हर मरीज की विशेष मदद करते हैं| यदि वे केवल नाम भर ले लेते हैं तो मुझे डा. गोयनका को फोन करने की जरुरत नहीं रहती है| 
अजयसिंह ने कहा कि आज जहाँ शिविर आयोजित किया जा रहा है वह स्थान वर्षों से उपेक्षित था| अब यहाँ पर मरीजों का प्राथमिक उपचार और जांच की जायेगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें सतना या भोपाल भेजा जाएगा|  यहाँ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी| शुभारम्भ के अवसर पर दमोह से विशेष रूप से पधारे डा. अजयलाल और शिशु रोग विशेषज्ञ डा. संजय त्रिवेदी भी उपस्थित थे| कार्यक्रम में उपस्थित  जनता ने अजयसिंह के इस प्रयास की काफी सराहना की और करतल ध्वनि से उनके उत्साह को बढ़ाया| इस अवसर पर अर्जुनसिंह के बड़े बेटे अभिमन्यु सिंह, के.के. सिंह”भंवर साब” पूर्व विधायक, कमलेश्वर पटेल विधायक, यादवेन्द्र सिंह पूर्व विधायक,  सुखेन्द्र सिंह बना पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह और बसंती देवी आदि स्थानीय नेता भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ