सीधी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया जन चेतना शिविर का आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया जन चेतना शिविर का आयोजन



सीधी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया जन चेतना शिविर का आयोजन


       अनुसूचित जाति/जनजाति के वर्ग के लोगों के अधिकारों जागरूकता हेतु किया गया विशेष आयोजन

  सीधी।    
              पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक को अनुसूचित जाति/जनजाति के वर्ग के लोगों हेतु ग्राम कुकुडीझर थाना कोतवाली में *जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया।* शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक अजाक गायत्री तिवारी , थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, थाना प्रभारी अजाक रामसिंह , पुलिस स्टाफ एवं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोग उपस्थित रहे । 
      कार्यक्रम का प्रारंभ थाना प्रभारी कोतवाली ने कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व निर्वहन करते हुए कार्यक्रम में आए विशेष वर्ग के लोगो को संबोधित कर शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य *समता मूलक समाज की स्थापना की दिशा में बनाए गए कानून अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं संशोधित अधिनियम 2016* के प्रावधानों एवम योजनाओं से अवगत कराना बताया गया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में उप पुलिस अधीक्षक अजाक गायत्री तिवारी एवं थाना प्रभारी अजाक रामसिंह द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं संशोधित अधिनियम 2016 के प्रावधान एवम शासकीय योजनाओं से अवगत कराया गया।
        अगले क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने शिविर में आए विशेष वर्ग के लोगो से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनी एवं उनका यथा उचित निराकरण किया एवं सभी से अपील की कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है एवम बच्चों के शिक्षा का विशेष ध्यान देना है जिससे आने वाली पीढ़ी शिक्षा से वंचित न रह जाए । 
            पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने अपने वक्तव्य में जानकारी देते हुए कहा कि सर्वप्रथम आप सभी समय से अपना एवम अपने परिवार के सभी सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र बनवाए, सभी का बैंक में खाता खुलवाएं जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी क्रम में  राहत राशि एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपील की , कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बेझिझक थाना आए एवं अपनी समस्या से अवगत कराएं। सीधी पुलिस 24 घंटे सातों दिन आपकी सहायता में तत्पर है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान समस्या कोविड-19 की गाइड लाइन जैसे मास्क लगाना , सामाजिक दूरी बनाने , भीड़ भाड़ से बचने तथा हंथों को समय-समय पर सेनीटाइज करने संबंधी जानकारी देते हुए कोविड की गंभीरता से अवगत कराया एवम उक्त गाइड लाइन पालन करने हेतु समझाइश दी।
       कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में आए छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों को कंबल वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ