MP:14 लोंगो से भरी नाव पलटी, 2 बच्चे लापता,सर्च ऑपरेशन जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:14 लोंगो से भरी नाव पलटी, 2 बच्चे लापता,सर्च ऑपरेशन जारी



MP:14 लोंगो से भरी नाव पलटी, 2 बच्चे लापता,सर्च ऑपरेशन जारी



मध्यप्रदेश के भिंड ज़िले में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां के हिलगंवा गांव से टेहनगुर में यात्रियों से भारी नाव सिंध नदी में डूब गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया लेकिन 2 बच्चे लापता हैं.
पुलिस के साथ ही प्रशासन, होम गार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम भी मौक़े पर पहुंच चुकी है. फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के टेहनगुर में घटित हुई है जहां हिलगंवा गांव से कुछ लोग भंडारा खाने आए थे लेकिन वापस जाते समय सिंध नदी में उनकी नाव पलट गयी. हादसे के समय नाव में 12 लोगों के होने की सूचना सामने आयी है. जिनमें से 10 लोगों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर लिया. जिसकी पुष्टि एएसपी कमलेश कुमार ने की है.

इस घटना में नाव में सवार दो बच्चे जिनकी पुष्टि परिजनों के मुताबिक़ द्रौपती पिता सुखड़ीं बघेल उम्र 16 साल निवासी हिलगवां थाना रौन और ओम, पिता शुभाष बघेल 13 साल निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद थाना नयागांव और रौन पुलिस मौके पर पहुची और बच्चों की तलाश शुरू कर दी. 






क्रेडिट: पल पल इंडिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ