सीधी:महात्मा गाँधी नरेगा के श्रमिकों के मजदूरी में हुई बढ़ोत्तरी,1 अप्रैल से अकुशल श्रमिकों को इतने रुपये

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:महात्मा गाँधी नरेगा के श्रमिकों के मजदूरी में हुई बढ़ोत्तरी,1 अप्रैल से अकुशल श्रमिकों को इतने रुपये


सीधी:महात्मा गाँधी नरेगा के श्रमिकों के मजदूरी में हुई बढ़ोत्तरी,1 अप्रैल से अकुशल श्रमिकों को इतने रुपये


        महात्मा गाँधी नरेगा के जॉबकार्डधारी श्रमिकों को नए वित्त वर्ष में 1 अप्रैल 2022 से 204 रुपये प्रतिमानव दिवस के मान से मजदूरी का भुगतान किया जायेगा।

        मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल धोटे ने महात्मा गाँधी नरेगा के सभी मैदानी अमले को निर्देशित किया है नई मजदूरी दर के आधार पर कार्यों का मूल्यांकन एवं भुगतान करें।कार्यों की कार्ययोजना तैयार करते समय नई स्वीकृति मजदूरी को ध्यान में रखा जाए।

         भारत सरकार ने  भारत का राजपत्र जारी कर मनरेगा की मजदूरी में वृद्धि की है। गत वित्त वर्ष में 193 प्रतिमानव दिवस मजदूरी का निर्धारण किया गया था। ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत अकुशल श्रमिक जॉबकार्डधारी परिवार को महात्मा गाँधी नरेगा के तहत एक वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले श्रमिक लिखित या मौखिक रूप से ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के पास जॉबकार्ड बनाने और काम उपलब्ध कराने का आवेदन कर सकते हैं।योजना से निशुल्क जॉबकार्ड श्रमिकों को प्रदान किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ