सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही हत्या के आरोपी गिरफ्तार कर पहुंचाया गया जेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही हत्या के आरोपी गिरफ्तार कर पहुंचाया गया जेल




सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही हत्या के आरोपी गिरफ्तार कर  पहुंचाया गया जेल
       
*सीधी ।
          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज सोनी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी जितेंद्र सोनी पिता छोटेलाल सोनी 22 वर्ष निवासी अकौरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

*मामला विवरण
    दिनांक 27.03.2022 को थाना कोतवाली में एक एक्सीडेंट का मामला आया था जिसमे विनोद सिंह चौहान उर्फ रज्जू पिता राजेंद्र बहादुर सिंह चौहान 35 वर्ष निवासी सैर पुर थाना कोतवाली सीधी की मृत्यु कुचवाही में ट्रक से एक्सीडेंट होने के कारण हो गई थी । जिसमे कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी जिसमे जांच में पाया गया कि जितेंद्र सोनी निवासी अकौरी और  मृतक विनोद सिंह चौहान का जंगल विभाग के महुआ के पेड़ को लेकर ग्राम अकौरी में विवाद हुआ था। जिसमे जब विनोद सिंह चौहान उर्फ रज्जू पिता राजेंद्र बहादुर सिंह चौहान दिनांक 27.03.2022 को जब अकौरी से कुचवाही तरफ आ रहे थे तो आरोपी जितेंद्र सोनी ने जानबूझकर मृतक के मोटरसाइकिल में लात मार दिया जिससे विनोद सिंह चौहान उर्फ रज्जू पिता राजेंद्र बहादुर सिंह चौहान मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर गए एवम ट्रक क्रमांक एमपी 53एचए 1982 के नीचे आने से मौत हो गई एवम मृतक की मोटरसाइकिल बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई।
       आरोपी जितेंद्र सोनी घटना करने के बाद फरार हो गया था जिसे रायपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवम वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
    *विदित हो कि आरोपी जितेंद्र सोनी आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध कई अन्य मामले भी पंजीबद्ध हैं ।*
    उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सोनी , उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत , अशोक बंसल, प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह सेंगर, जितेंद्र पाठक, प्रधान आरक्षक चालक अशोक बहरोलिया , आर सुनील बागरी ,आजाद खान एवम आर0 चालक संजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ