रिलायंस जियो का 24% बढ़ा मुनाफा, 100 अरब डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रिलायंस जियो का 24% बढ़ा मुनाफा, 100 अरब डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी बनी


रिलायंस जियो का 24% बढ़ा मुनाफा, 100 अरब डॉलर वाली पहली भारतीय कंपनी बनी 



नई दिल्ली : भारत के अरबपति उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं.

कंपनी की ओर से पेश किए गए नतीजों के अनुसार, मार्च 2022 को समाप्त हुई चौथी तिमाही के दौरान रिलायंस जियो को टैक्स का भुगतान करने के बाद मुनाफे में करीब 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सालाना मुनाफे में बढ़ोतरी के साथ कंपनी का शुद्ध लाभ 4,173 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही, कंपनी की एकल राजस्व वसूली में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मार्च 2022 की तिमाही में कंपनी की एकल राजस्व करीब 20 फीसदी बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गया है.


मुकेश अंबानी की टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो ने करीब एक साल पहले इस अवधि में टैक्स का भुगतान करने के बाद करीब 3,360 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था. नियामकीय जानकारी में कंपनी की ओर से बताया गया है कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए रिलायंस जियो का कंसोलिडेटेड प्रोफिट ऑफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 21 में 12,071 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 23 फीसदी बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो ने एकल राजस्व में भी रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी का एकल राजस्व मार्च 2022 में 20 फीसदी बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले मार्च 2021 में यह 17,358 करोड़ रुपये था. सालाना परिचालन से राजस्व में में भी करीब 10.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला. यह मार्च 2021 के 70,127 करोड़ के मुकाबले मार्च 2022 में 77,356 करोड़ रुपये रहा.


इसके साथ ही, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 24.5 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि ऑयल रिफाइनरी मार्जिन में मजबूती, टेलीकॉम और डिजिटल सर्विसेज में निरंतर वृद्धि तथा रिटेल कारोबार में मजबूत गति से कंपनी का लाभ बढ़ा है. इसके साथ ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर सालाना आय वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी का वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,227 करोड़ रुपये था.



क्रेडिट: प्रभात खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ