CUET:कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ते ही DAVV में प्रवेश के लिए देशभर से आये तीन गुना आवेदन, अब तक 53 हज़ार रजिस्ट्रेशन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CUET:कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ते ही DAVV में प्रवेश के लिए देशभर से आये तीन गुना आवेदन, अब तक 53 हज़ार रजिस्ट्रेशन


CUET:कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ते ही DAVV में प्रवेश के लिए देशभर से आये तीन गुना आवेदन, अब तक 53 हज़ार रजिस्ट्रेशन



44 केंद्रीय और 77 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी करवाई जाएगी। डीएवीवी के विभिन्न विभागों से संचालित 23 पाठ्यक्रमों की करीब 1600 सीटों पर प्रवेश होगा। 

CUET : इंदौर। कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से जुड़ते ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का फायदा होने लगा है। पहली बार विश्वविद्यालय से संचालित पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वालों की संख्या तीन गुना के पार पहुंच गई है।
सिर्फ 26 स्नातक पाठ्यक्रम में 53 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 22 मई तक आवेदन मंगवाए हैं। अधिकारियों के मुताबिक आवेदनों की संख्या को देखते हुए इस बार प्रवेश को लेकर काफी प्रतिस्पर्धा रहेगी।

44 केंद्रीय और 77 राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी करवाई जाएगी। डीएवीवी के विभिन्न विभागों से संचालित 23 पाठ्यक्रमों की करीब 1600 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें बीएएलएलबी, बीकाम आनर्स, एमबीए (पांच वर्षीय), एमसीए (पांच वर्षीय), बीए इकोनामिक्स, पत्रकारिता, बीफार्मा, बीएससी, एमएससी इलेक्ट्रानिक मीडिया (पांच वर्षीय) सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रम शामिल हैं। सीयूईटी में 12 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अकेले मध्य प्रदेश से 80 हजार आवेदन हुए हैं। वहीं देशभर से 53 हजार विद्यार्थियों ने डीएवीवी से संचालित पाठ्यक्रम में दिलचस्पी दिखाई है।

300 शहरों में होगी परीक्षा - इंदौर, उज्जैन, धार, आलीराजपुर, झाबुआ के अलावा भोपाल, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दिल्ली, कोटा, अहमदाबाद सहित कई शहरों से विद्यार्थियों ने डीएवीवी में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। एनटीए ने देशभर में 300 शहरों में परीक्षा रखी है, जिसमें मध्य प्रदेश के 32 शहर भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के डा. कन्हैया आहूजा ने बताया कि 2021 तक विश्वविद्यालय ने सीईटी करवाई है। 16-17 हजार आवेदन ही आए हैं मगर इस बार आवेदन की संख्या तीन गुना हुई है।



क्रेडिट- नई दुनिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ