IPL2022:सीएसके ने दिल्ली को 91 रन से हराया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IPL2022:सीएसके ने दिल्ली को 91 रन से हराया



IPL2022:सीएसके ने दिल्ली को 91 रन से हराया 




मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings-CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) को 91 रनों से हरा दिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने डेवोन कोन्वे (87) की बदौलत 208/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गंवाने के कारण वे केवल 117 रन ही बना सके।

पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के लिए रुतुराज गायकवाड़ (41) और कोन्वे (87) ने 110 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। शिवम दुबे ने भी 19 गेंदों में 32 रन बनाए और टीम ने 208/6 का स्कोर बनाया था। स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने 36 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। मोईन अली ने चार ओवर में केवल 13 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए और चेन्नई को जीत दिलाई।

CSK के कप्तान एमएस धोनी ने आठ गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे। इस पारी के दौरान धोनी ने टी-20 में कप्तान के तौर पर 6,000 रन पूरे किए हैं। धोनी (6,013) टी-20 में कप्तान के तौर पर विराट कोहली (6,451) के बाद विश्व के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। केवल यही दो अब तक 6,000 या उससे अधिक रन बना पाए हैं।

चेन्नई ने 17वीं बार दिल्ली को हराया है और सबसे अधिक बार दिल्ली को हराने वाली टीम बने हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली को 16 बार हराया है। 11 मैच खेलने के बाद चौथी जीत हासिल करने वाली चेन्नई की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर आ गई है। दिल्ली को सीजन की छठी हार मिली है और वे पांचवें स्थान पर हैं।

क्रेडिट- अग्निबाण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ