नालियो की साफ सफाई कराकर कीटनाशक दवाओ का कराये छिड़कावः-महापौर रानी अग्रवाल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नालियो की साफ सफाई कराकर कीटनाशक दवाओ का कराये छिड़कावः-महापौर रानी अग्रवाल



नालियो की साफ सफाई कराकर कीटनाशक दवाओ का कराये छिड़कावः-महापौर रानी अग्रवाल



जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही बंचित न रहे


सिंगरौली । नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के अध्यक्षता में नगर निगम के अधिकारियो कर्मचारियो की संयुक्त बैठक निगम सभागार में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में आयुक्त नगर निगम श्री आर.पी सिंह के द्वारा महापौर श्री अग्रवाल का स्वागत करते हुये नगर निगम द्वारा संचालित  निर्माण कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होने शासन की जन कल्याणकारी योजनओ के संबंध मे महापौर श्रीमती अग्रवाल को अवगत कराया। जानकारी प्राप्त करने के पश्चात महापौर श्रीमती अग्रवाल निर्देश दिये कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करे नालियो की साफ कराकर उनमें कीटनाशक दवाओ का छिड़कावा कराये।
महापौर ने निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। उन्होने निर्देश दिया कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ जिनमें  खाद्यायन पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना 2.0 भवन सह निर्माण कर्मकार मण्डल योजना, ट्रेड लायसेंस , समाजिक सुरंक्षा पेशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर पथ विक्रेता पंजीयन,केश शिल्पी, हाथ ठेला, रिक्सा, मुख्यमंत्री कामकाजी महिला योजना में पंजीयन सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओ का पात्र व्यक्तियो को लाभ दिया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि आगनवाड़ी भवन गौशाला निर्माण हेतु स्थान चयन कर निर्माण कार्य प्रस्तावित करे। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, सहायक यंत्री, सहायक लेखाअधिकारी सहित प्रभारी अधिकारी मोरवा जोन, नवजीवन विहार जोन, स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ