सीधी:15 वे वित्त के राशि दुरुपयोग का जनपद अध्यक्ष ने लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:15 वे वित्त के राशि दुरुपयोग का जनपद अध्यक्ष ने लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन




सीधी:15 वे वित्त के राशि दुरुपयोग का  जनपद अध्यक्ष ने लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन


 मझौली
जनपद अध्यक्ष मझौली सुनैना सिंह द्वारा जनपद उपाध्यक्ष एवं निर्वाचित जनपद सदस्यों , एवं सहयोगियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंच जनपद पंचायत मझौली के 15 वे वित्त  की राशि का व्यापक पैमाने पर हो रहे दुरुपयोग तथा किए जा रहे बंदरबांट का आरोप लगाते हुए।
कलेक्टर के नाम एसडीएम मझौली सुरेश अग्रवाल को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन पत्र में राशि के अनुचित उपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए वर्णित किया गया है कि जनपद पंचायत मझौली कार्यालय के छत मरम्मत, रंगाई, पुताई, शौचालय निर्माण आदि कार्यों में नियम विरुद्ध तरीके से राशि दुरुपयोग की जा रही है। यहां तक की ग्राम पंचायत जमुआ नंबर 2, एवं नौढिया को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है एवं भारी-भरकम राशि भी जारी की गई है जबकि यह ग्राम पंचायत के कार्य क्षेत्र से बाहर हैं किसी तरह के कार्य हेतु अधिकृत नहीं है। निर्माण कार्य जहां हो रहा है नगर पंचायत मझौली के कार्यक्षेत्र में है जिस कार्य में जनपद पंचायत की 15 से 20 लाख रुपए गमन की जा रही है। जिसमें तत्काल रोक लगाते हुए जांच कार्यवाही की जाए। अन्यथा हम जनप्रतिनिधि अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन पत्र सौंपे जाते समय जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह के साथ उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, सदस्य रूपा तिवारी, नीतू सिंह,रामकली बैगा, रानू सिंह, शान्ती गुप्ता, पिंकी पनिका, दीपक कोल, मोले कोल, वरिष्ठ नागरिक कांग्रेस नेता आनंद सिंह, दिलीप तिवारी, शंभू सिंह, सतेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, रमाशंकर गुप्ता, अभिषेक सिंह सनी, अतुल सिंह, शुभम सिंह, विनोद सेंगर, राजाराम सिंह,अजय सिंह, दिव्यांशु  शुक्ला, रामकृष्ण गुप्ता, सौरभ मिश्रा, स्वराज सिंह, आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ