MP नगरीय निकाय चुनाव : दो नगरीय निकायों में लहराया कांग्रेस का परचम, BJP का सफाया , मतगणना जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP नगरीय निकाय चुनाव : दो नगरीय निकायों में लहराया कांग्रेस का परचम, BJP का सफाया , मतगणना जारी



MP नगरीय निकाय चुनाव : दो नगरीय निकायों में लहराया कांग्रेस का परचम, BJP का सफाया , मतगणना जारी


मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. अब तक जो परिणाम आए हैं उनमें रतलाम के सैलाना में कांग्रेस अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही.

मंडलेश्वर में भी बीजेपी का सफाया हो गया है. नगरीय निकाय चुनाव के लिए 27 सितंबर को वोट डाले गए थे. इन नगरीय निकायों में कुल 8.42 लाख मतदाता थे और 72 फीसदी मतदान हुआ था. आज 3,397 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 17 म्युनिसिपल काउंसिल, 29 नगर परिषदों सहित कुल 46 शहरी निकायों चुनाव हुए थे. ये वो नगरीय निकाय हैं जहां पूरे प्रदेश के साथ जुलाई में चुनाव नहीं हो पाए थे क्योंकि तब इनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था.

रतलाम के सैलाना में कांग्रेस ने अपना गढ़ बचा लिया है.सैलाना नगर परिषद पर फिर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. यहां कांग्रेस के 9 पार्षद जीते हैं जबकि भाजपा को सिर्फ 4 वॉर्ड में जीत मिली. यहां 2 निर्दलीय कैंडिडेट भी जीते.

खरगोन में भाजपा का सफाया

खरगोन के मण्डलेश्वर नगर परिषद चुनाव में भाजपा का सफाया हो गया है. यहां कांग्रेस के 10 और भाजपा के 4 पार्षद जीत पाए. 1 निर्दलीय पार्षद ने की जीत हासिल की. मण्डलेश्वर पूर्व मंत्री विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ का क्षेत्र है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ