MP News: कांग्रेस विधायक कंधे के लहसुन की बारी लादकर पहुंचे विधानसभा, जानें क्या पूरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: कांग्रेस विधायक कंधे के लहसुन की बारी लादकर पहुंचे विधानसभा, जानें क्या पूरा मामला



MP News: कांग्रेस विधायक कंधे के लहसुन की बारी लादकर पहुंचे विधानसभा, जानें क्या पूरा मामला


मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार को शुरू हो गया। पांच दिन के सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायक लहसुन लेकर विधानसभा पहुंचे। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट किया आदरणीय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री जी आपने 2020 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था।

हाल ही में कृषि मंत्री ने दावा किया कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां किसानों की आय दोगुनी हो गई! पटवारी ने कहा कि मैं और मेरे साथी विधानसभा में लहसुन लेकर आपके पास आ रहे हैं! कृपया हमें लागत मूल्य ही दिलवाने की कृपा करें!

लहसुन की बोरियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायकों को पुलिस और मार्शल ने रोक लिया। इसके बाद विधायकों ने विधानसभा के गेट पर ही लहसुन की बोरियां खोल कर फेंक दी। इसके बाद नगर निगम ने विधानसभा के गेट से लहसुन को साफ किया। प्रदेश में लहसुन की अच्छी पैदावार के बाद भी किसानों को फसल का दाम नहीं मिल पा रहा है। मंडियों में एक रुपया किलो लहसुन बिकने की बात सामने आ रही है। किसानों का कहना है कि उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसानों का कहना है कि मालवा क्षेत्र में लहसुन की फसल पैदा होती है। इसके बावजूद सरकार ने कोई प्रोसेस यूनिट नहीं लगाई है। किसान कई जगह प्रदर्शन कर रहे है। किसानों का कहना है कि सरकार लहसुन न्यूनतम पांच हजार रुपये समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ