दिव्य दीपोत्सव पर कार्यक्रमो का हुआ भव्य आयोजन,सुंदरकांड पाठ के साथ प्रज्वलित किए गए 2100 दीपक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिव्य दीपोत्सव पर कार्यक्रमो का हुआ भव्य आयोजन,सुंदरकांड पाठ के साथ प्रज्वलित किए गए 2100 दीपक



दिव्य दीपोत्सव पर कार्यक्रमो का  हुआ  भव्य आयोजन,सुंदरकांड पाठ के साथ प्रज्वलित किए गए 2100 दीपक

 कविताओं से हुई रात सुहानी, श्रोताओं का उमड़ा जनसैलाब।

रवि शुक्ल, मझौली। दीपावली राष्ट्रीय महापर्व के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष आज 27 अक्टूबर 2022 दिन गुरुवार को दीपोत्सव समिति चंदौहीडोल मड़वास, के द्वारा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मड़वास जनपद पंचायत मझौली सामान्य सभा के विधायक प्रतिनिधि रोहिणी रमण मिश्रा के नेतृत्व में मड़वास उप तहसील प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम सुंदरकांड पाठ, कन्या पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, दीप प्रज्वलन, भगवान राम की झांकी का प्रदर्शन ,आरती, प्रतिभा सम्मान, प्रसाद वितरण, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम उपखंड अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत सीधी वन समिति के सभापति कृष्ण लाल पयासी छोटू के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मझौली रोशनी सिंह ठाकुर, सी ई ओ मझौली  मान सिंह सैयाम,तहसीलदार  बीके पटेल, थाना प्रभारी दीपक सिंह, बीएमओ डॉ राकेश तिवारी, मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2 बजे से प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ किया गया। तदुपरांत कन्या पूजन, हनुमान चालीसा जाप, 2100 दीपों का प्रज्वलन, भगवान राम की झांकी का प्रदर्शन, आरती, प्रतिभा सम्मान, प्रसाद वितरण शाम 7:30 तक संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में खंड स्तर के प्रशासनिक अमला द्वारा विशेष सहभागिता निभाई गई। आयोजित कार्यक्रम की अगली कडी प्रतिभा सम्मान में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। साथ ही सेना के रिटायरमेंट जवानों तथा पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया। रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ जहां दिल्ली, प्रयागराज, रीवा,सतना के साथ जिले के कवियों चरणजीत सिंह "चरण", पंडित विजय लक्ष्मी शुक्ला, राजकरण शुक्ला "राज", बिहारी लाल अंबर, राधाकांत पांडे "औज"अजय "प्रेमी" उज्ज्वल क्रांति मिश्रा, दिनकर पाठक, विपिन बिहारी त्रिपाठी, विवेक तिवारी "भवर"के मुखारविंद से संचारित कविताएं देर रात तक श्रोताओं को आसन ना छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। जो कविताओं का रसपान कर झूमते गुनगुनाते मन मुग्ध होते  रहे।कवि सम्मेलन कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया तथा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मड़वास रोहिणी रमण मिश्रा, चदौहीडोल सरपंच प्रियंका मिश्रा एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं कवियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। तदुपरांत कवियों द्वारा कविताओं के माध्यम से ऐसा जादू बिखेरा गया कि बूढ़े बुजुर्ग, एवं प्रशासनिक अमला भी रात्रि 2 बजे तक कुर्सियों से चिपके रहकर कविताओं का रसपान कर आनंदित होते रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन दादर स्पोर्ट्स एंड म्यूजिक संस्थान जो इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगात्मक भूमिका निभाई के संस्थापक रोजगार सहायक चदौहीडोल कनक द्विवेदी द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम के अंत में रोहिणी रमण मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों तथा कवियों के साथ अपने सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी मडवास पूनम सिंह पुलिस दलबल के साथ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जूटी रही।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली सुरेश अग्रवाल, पुलिस विभागीय अधिकारी कुसमी मझौली रोशनी सिंह ठाकुर, सीईओ मझौली मानसिंह सैयाम, तहसीलदार बीके पटेल, थाना प्रभारी दीपक सिंह, बीएमओ डॉ राकेश तिवारी, चौकी प्रभारी मड़वास पूनम सिंह, एपीओ अरविंद तिवारी, उपयंत्री इंद्र लाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य खडौरा कृष्ण लाल छोटू प्यासी, जिला पंचायत सदस्य ताला पति डॉ मनोज कोल,पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला, प्रदीप सिंह, अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम, तस्यत मिश्रा,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष यूके श्रीवास्तव, उदयराज तिवारी, प्रदीप मिश्रा, डीके सिंह, संतोष गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, सरपंच डांगा एडवोकेट अखिलेश जायसवाल, पूर्व सरपंच मड़वास राम भजन जयसवाल, डॉक्टर जबि नागोरि, विवेक शुक्ला, मार्तंड चतुर्वेदी, अखिलेश तिवारी, राज मोहन गुप्ता, अंबिका शुक्ला, राजू पांडे, प्रमोद केवट, प्रफुल पांडे, आदि के साथ पत्रकार एवं क्षेत्रीय जन महिला पुरुष भारी संख्या में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ