मझौली के अम्बिकेश मिश्रा मुम्बई में हुए सम्मानित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली के अम्बिकेश मिश्रा मुम्बई में हुए सम्मानित



मझौली के अम्बिकेश मिश्रा मुम्बई में हुए सम्मानित




 मझौली

          सीधी के मझौली विकाशखण्ड अंतर्गत एक सामान्य परिवार में रहने वाला अम्बिकेश कुमार मिश्रा जिसकी रुचि बचपन से सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता निभाने की रही है शिक्षा,स्वास्थ्य, नशा मुक्ति,पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे विषयों में समुदाय की सहभागिता से जन जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम जैसे विभिन्न कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते आ रहे है,सन 2019 से एजुकेट गर्ल्स के नेतृत्व में स्वयंसेवक के रूप में अपने क्षेत्र के साथ साथ ब्लॉक स्तर पर बालिका शिक्षा हेतु डोर टू डोर सर्वे करना,अनामांकित और शाला त्यागी बालिकाओं के चिन्हाकन करना,उनका दस्तावेज कम्प्लीट करवाना,उनका विद्यालय में नामांकन करवाना,लर्निंग हेतु विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बुनियादी शिक्षा प्रदान करना,और ठहराव सुनिश्चित हो सके अभिवावकों से नियमित संपर्क करना और विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करना,विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों,सामाजिक गतिविधियों में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित हो सके जैसे अनेक कार्य नियमित कर रहे है,आई वालेंटियर संस्था द्वारा ऐसे स्वयं सेवकों को प्रमोट कर राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड प्रदान करती है,बालिका शिक्षा के प्रति आपका क्षेत्र में विभिन्न्न गतिविधियों में आपका योगदान सराहनीय रहा,
               भारत के विभिन्न राज्यो से आये चयनित दस वालेंटियर में एक जिले का मान बढ़ाने वाले अम्बिकेश मिश्रा को मुम्बई आई आर ये होटल पर सम्मानित किया गया प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया,इस उपलब्धि के लिए अम्बिकेश ने अपने माता पिता,उस बालिका का जिसके लिए सदैव कार्यरत हु,उन सभी अभिवावकों का,उन सभी टीचरों का,युवा साथियो का जिन्होंने मुझे वोट देकर/साथ देकर मेरा सहयोग किया विशेष आभार एजुकेट गर्ल्स संस्था का जिन्हीने इस बड़े मिशन पर मुझे सेवा का अवसर दिया और लगातार बालिका शिक्षा के लिए मुझे प्रमोट किया जिला सीधी के समस्त शीर्ष नेतृत्व सहित संस्थापिका मेम का ह्रदय से विशेष आभार प्रगट किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ