Loksabha Election 2024:लोकसभा निर्वाचन के लिए अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Loksabha Election 2024:लोकसभा निर्वाचन के लिए अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन




Loksabha Election 2024:लोकसभा निर्वाचन के लिए अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई मतदाता सूची


लोकसभा निर्वाचन में जिले के 10 लाख 31 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
--------

सीधी
 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन गुरुवार 08 फरवरी को कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री साकेत मालवीय द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की कापी तथा फोटोरहित मतदाता सूची की साफ्ट कॉपी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

  कलेक्टर श्री मालवीय ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधि के दौरान 13530 नवीन नाम जोड़े गए हैं। इसके साथ ही 5890 नाम विलोपित और 7122 में संशोधन किया गया है। इस प्रकार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के 1207 मतदान केंद्रों में कुल 10 लाख 31 हजार 563 मतदाता आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान करेंगे जिनमें 5 लाख 34 हजार 961 पुरुष मतदाता, 4 लाख 96 हजार 592 महिला मतदाता तथा 10 अन्य मतदाता हैं। कलेक्टर ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि एक बार मतदाता सूची का अवलोकन कर यह सुनिश्चित कर लें कि त्रुटि वश किसी विशिष्ट व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं हो। साथ ही यदि किसी मतदान सूची से अनावश्यक रूप से नाम विलोपित किए गए हों, तो इसे भी संज्ञान में लाएं। कलेक्टर ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यवाहियां जारी हैं। निर्वाचन सदन में ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य प्रगतिरत है।

   संक्षिप्त पुनरीक्षण में विधानसभा चुरहट में 3551 नाम जोड़े, 1570 विलोपित तथा 3709 संशोधित किए गए हैं। सीधी में 3588 नाम जोड़े, 1697 विलोपित तथा 1195 संशोधित किए गए हैं। सिहावल में 2580 नाम जोड़े, 1319 विलोपित तथा 910 संशोधित किए गए हैं। धौहनी में 3811 नाम जोड़े, 1304 विलोपित तथा 1308 संशोधित किए गए हैं। अंतिम मतदाता सूची में विधानसभा चुरहट के 313 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 65 हजार 421 है जिनमें से एक लाख 37 हजार 880 पुरुष, एक लाख 27 हजार 536 महिला एवं 5 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा सीधी के 292 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 58 हजार 48 है जिनमें से एक लाख 33 हजार 368 पुरुष, एक लाख 24 हजार 676 महिला एवं 4 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा सिहावल के 305 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 54 हजार 457 है जिनमें से एक लाख 33 हजार 404 पुरुष, एक लाख 21 हजार 52 महिला एवं 1 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा धौहनी के 297 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 53 हजार 637 है जिनमें से एक लाख 30 हजार 309 पुरुष एवं एक लाख 23 हजार 328 महिला मतदाता हैं। चुरहट का जेंडर रेशियो 925 तथा ईपी रेशियो 59.76 है। सीधी का जेंडर रेशियो 934.8 तथा ईपी रेशियो 58.21 है। सिहावल का जेंडर रेशियो 907.4 तथा ईपी रेशियो 60.05 है। धौहनी का जेंडर रेशियो 946.4 तथा ईपी रेशियो 61.98 है। जिले का जेंडर रेशियो 928.3 तथा ईपी रेशियो 59.96 है।

  बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में सीपीएम से सुंदर सिंह, कांग्रेस से अखंड प्रताप सिंह, भाजपा से अमित प्रधान तथा आप से सजन अग्रहरी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ