MP News:CM की कुर्सी जाते ही 44 वें नंबर पर शिवराज सिंह चौहान,जानिए CM समेत मंत्री-विधायक किस नंबर पर कौन बैठेंगे?

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News:CM की कुर्सी जाते ही 44 वें नंबर पर शिवराज सिंह चौहान,जानिए CM समेत मंत्री-विधायक किस नंबर पर कौन बैठेंगे?



MP News:CM की कुर्सी जाते ही 44 वें नंबर पर शिवराज सिंह चौहान,जानिए CM समेत मंत्री-विधायक किस नंबर पर कौन बैठेंगे?





Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा में विधायकों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) 01 नंबर सीट पर बैठेंगे, जबकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 44 नंबर पर सीट पर बैठेंगे.

सीएम डॉ. यादव के पास ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बैठेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ का सीट नंबर नहीं बदला गया है. वे पहले की तरह नेता प्रतिपक्ष के पास बैठेंगे. 

विधानसभा अध्यक्ष को छोड़कर शेष 229 सदस्यों के लिए सीट अलॉट की गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सीट नंबर-2 पर बैठेंगे. कैलाश विजयवर्गीय को सीट नंबर-4 अलॉट की गई है.

सीएम सहित कैबिनेट की बैठने की व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीट नंबर 01, सीट नंबर 2 पर जगदीश देवड़ा, सीट नंबर- 3 पर राजेन्द्र शुक्ल, सीट नंबर-4 पर कैलाश विजयवर्गीय, 5 इंदर सिंह परमार, 6 करण सिंह वर्मा, 7 पर विश्वास सारंग, 8- उदयप्रताप सिंह, 9-संपतिया उइके, 10 एदन सिंह कंसाना, 11 निर्मला भूरिया, 12 नारायण सिंह कुशवाह, 13 प्रद्युम्न सिंह तोमर, 14 चेतन्य काश्यप, 15 लखन पटेल, 16 कृष्णा गौर, 17 गौतम टेटवाल, 18 राधा रविन्द्र सिंह, 19 नारायण सिंह पवार, 20 नरेन्द्र शिवाजी पटेल, 21 दिलीप अहिरवार, 29 कुंवर विजय शाह, 30 प्रहलाद सिंह पटेल, 31 तुलसी सिलावट, 32 गोविंद सिंह राजपूत, 33 नागर सिंह चौहान, 34 राकेश शुक्ला, 35 धर्मेन्द्र लोधी, 36 दिलीप जायसवाल, 37 प्रतिमा बागरी और सीट नंबर-43 पर राकेश सिंह बैठेंगे.

पूर्व सीएम और मंत्रियों की सीट

एमपी विधानसभा में 44 नंबर सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को अलॉट हुई है. सीट नंबर-45 गोपाल भार्गव, 46 भूपेन्द्र सिंह, 47 मीना सिंह, 48 नागेन्द्र सिंह नागौद, 49 जयसिंह मरावी, 50 प्रभुराम चौधरी, 51 ओमप्रकाश धुर्वे, 52 अजय विश्रौई, 53 विजयपाल सिंह, 54 बृजेन्द्र प्रताप सिंह, 55 शैलेन्द्र कुमार जैन, 56 उषा ठाकुर, 57 मालिनी गौड़ और सीट नंबर 58 पर अर्चना चिटनिस. इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायकों में सीट नंबर 159 गिरीश गौतम, 160 बिसाहूलाल सिंह, 161 डॉ. सीतासरन शर्मा और सीट नंबर 162 जयंत मलैया को अलॉट है. 

बीजेपी विधायकों की बैठक व्यवस्था

विधानसभा में 69 नंबर सीट पर संदीप जायसवाल, 70 भगवानदास सबनानी, 71 विष्णु खत्री, 72 अशोक रोहाणी, 73 मोहन शर्मा, 74 सुदेश राय, 75 हरिसिंह सप्रे, 76 मनोज पटेल, 77 आशीष गोविंद शर्मा, 78 हजारीलाल दांगी, 79 शिवनारायण सिंह, 80 दिव्यराज सिंह, 81 मनीषा सिंह, 82 मंजू राजेंद्र दादू, 83 कमल मर्सकोले, 84 चिंतामणि मालवीय, 85 अरुण भीमावद, 86 अमरसिंह यादव, 87 राजेश सोनकर, 88 गंगा उइके, 89 छाया मोरे, 90 कंचन मुकेश तन्वे, 91 प्रियंका पैंची, 92 सरला विजेंद्र रावत, 93 प्रदीप अग्रवाल, 94 रमेश प्रसाद खटीक, 95 राजेश कुमार वर्मा, 96 सुरेंद्र सिंह गहरवार, 97 अनिरुद्ध माधव मारू, 98 डॉ. योगेश पंडाग्रे, 99 उमाकांत शर्मा और 100 नंबर सीट पर प्रणय पांडे बैठेंगे

इसके अलावा सीट नंबर 101 पर सिद्धार्थ तिवारी, 102 कामख्या प्रताप सिंह, 171 राजकुमार मेव, 172 बालकृष्ण पाटीदार, 173 महेंद्र सिंह चौहान, 174 बृजेन्द्र सिंह यादव, 175 हरिशंकर खटीक, 177 सुरेंद्र पटवा, 177 हरदीप सिंह डंग, 178 सूर्यप्रकाश मीना, 179 सुशील कुमार तिवारी, 180 चंद्रशेखर देशमुख, 181 प्रेमशंकर वर्मा, 182 मनोज चौधरी, 183 नारायण पटेल, 184 दिनेश राय मुनमुन, 185 हरिसिंह रघुवंशी, 186 अनिल जैन निवाड़ी, 194 राजेंद्र मेश्राम, 195 प्रहलाद लोधी, 195 विश्वामित्र पाठक, 197 जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, 198 बृजबिहारी पटेरिया, 199 विक्रम सिंह विक्की, 200 शरद जुगललाल कोल, 209 गोपाल सिंह इंजीनियर, 210 संतोष बरकड़े, 211 अभिलाष पांडेय, 212 मुरली भंवरा, 212 मुरली भंवरा, 213 महेंद्र नागेश, 214 राजेश शुक्ला बबलू, 215 पन्नालाल शाक्य, 216 प्रदीप पटेल, 228 अरविंद पटेरिया, 229 वीरेंद्र सिंह लोधी, 230 विश्वनाथ सिंह.

किस नंबर की सीट पर बैठेंगे कांग्रेस विधायक?

मध्य प्रदेश विधानसभा में सीट नंबर 117 पर उमंग सिंघार, 118 कमलनाथ, 119 अजय अर्जुन सिंह, 120 रामनिवास रावत, 121 लखन घनघोरिया, 122 हेमंत सत्यदेव कटारे, 123 ओंकार सिंह मरकाम, 124 यादवेंद्र सिंह जग्गू भैया, 125 फुंदेलाल सिंह मार्को, 126 झूमा ध्यान सिंह सोलंकी, 127 फूलसिंह बरैया, 128 अभय मिश्रा, 129 राजेंद्र भारती, 130 नारायण सिंह पट्टा, 131 रजनीश हरवंश सिंह, 149 सोहनलाल बाल्मीकी, 150 संजय उइके, 151 आरिफ मसूद, 152 मधुभाऊ भगत, 153 प्रताप ग्रेवाल, 154 चंदा सुरेंद्र सिंह गौर, 155 हीरालाल अलावा, 156 महेश परमार, 157 कमलेश प्रताप शाह, 158 केदार चिड़ा भाई डाबर, 187 दिनेश गुर्जर, 188 सुरेश राजे, 189 नितेंद्र बृजेंद्र सिंह राठौर, 190 पंकज उपाध्याय, 191 दिनेश जैन बोस, 192 अभिजीत शाह, 193 चैनसिंह वरकड़े, 132 सुरेंद्र हनी सिंह बघेल और सीट नंबर 133 पर सचिन सुभाष यादव बैठेंगे.

इसके साथ ही सीट नंबर 132 पर सतीश सिकरवार, 135 रामकिशोर दोगने, 136 सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह, 137 योगेंद्र सिंह बाबा, 138 वीरसिंह भूरिया, 139 बाबू जंडेल, 140 सुनील उइके, 141 सुजीत मेर सिंह चौधरी, 142 विजय रेवनाथ चौरे, 143 निलेश पुशाराम उके, 144 देवेंद्र पटेल, 145 राजेंद्र कुमार सिंह, 146 बाला बच्चन, 147 भंवर सिंह शेखावत, 148 जयवर्धन सिंह, 201 अनुभा मुंजारे, 202 राम राजपूत, 203 सेना महेश पटेल, 204 निर्मला सपे्रे, 205 विक्रांत भूरिया, 206 कैलाश कुशवाह, 207 साहब सिंह गुर्जर, 208 राजन मंडलोई, 217 विवेक विक्की पटेल, 218 ऋषि अग्रवाल, 219 केशव देसाई, 220 भैंरोसिंह बापू, 221 देवेंद्र रामनारायण सखवार, 222 हरिबाबू राय, 223 मोंटू सोलंकी, 224 आतिफ आरिफ अकील और 225 नंबर सिट पर विपन जैन और निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार 226 नंबर सीट पर बैठेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ