Sidhi News,Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News,Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू



Sidhi News,Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू


निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जायेगा लोकसभा निर्वाचन - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमवंशी
--------
चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की कड़ी निगरानी की जायेगी - पुलिस अधीक्षक डॉ वर्मा

सीधी

            कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। इसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। सीधी संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र चुरहट, सीधी, सिहावल, धौहनी, चितरंगी, सिंगरौली, देवसर एवं ब्यौहारी शामिल हैं।

  लोकसभा चुनाव के अधिसूचना 20 मार्च 2024 को जारी की जायेगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 है। नोमिनेशन कार्यालय कलेक्टर कोर्ट जिला सीधी में लिया जावेगा। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जायेगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। लोकसभा क्षेत्र में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। मतगणना संबंधित जिला मुख्यालय में 04 जून को होगी। मतदान वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। जिसमें मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता जिले भर में लागू हो गई है।

        जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष संपन्न कराये जायेंगे। लोकसभा चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम सहित विभिन्न वैधानिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में पानी, छाया, शौचालय आदि की व्यवस्था कर दी गयी है। जहां भी सामान्य तौर पर कमियां है उनको जल्द दूर कर लिया जावेगा। जिले में 85 वर्ष से अधिक वोटर की संख्या 5760 है जिनको होम वोटिंग की सुविधा दी जावेगी। जिले में 11150 दिव्यांग मतदाता है जिनको मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर सहायता हेतु सहायक अधिकारी एवं उपकरण उपलब्ध कराये जावेगा। 
 
 कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची पूरी शुद्धता से तैयार की गयी है। सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ ने सराहनीय कार्य करके पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण दौरान जिले में 14 हजार 282 मतदाताओं के नाम शामिल किये गये हैं तथा 5 हजार 928 मतदाताओं के नाम हटाये गयें है। महिलाओं के बड़ी संख्या के नाम शामिल करने से जेंडर रेशियो बढ़कर 928.30 हो गया है। मतदाताओं की कुल संख्या 20 लाख 24 हजार 176 है। इसमें 10 लाख 49 हजार 352 पुरूष, 9 लाख 74 हजार 810 महिला मतदाता एवं 07 अन्य मतदाता हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल 2372 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र चुरहट में 313, सीधी में 297, सिहावल में 305, धौहनी में 292, चितरंगी में 284, सिंगरौली में 261, देवसर में 270 एवं ब्यौहारी में 350 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।  

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न प्रकार के अधिकारियों आरओ, एआरओ, एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, एटी, व्हीव्हीटी एवं एमसीएमसी नोडल अफिसर एवं अन्य की नियुक्ति की जा चुकी है। जिले के 1207 मतदान केन्द्रों में से 40 मतदान केन्द्र शैडो एरिया के अंतर्गत आते है जहां पर निर्वाचन दिवस के दिन सूचना के लिए अतिरिक्त रनर की व्यवस्था की जावेगी। उन्होने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में कुल 21 बल्नरेवल हैमलेट चिन्हित किये गये थे जिनके द्वारा 21 मतदान केन्द्र प्रभावित पाये गये थे। प्रभावित इन हैमलेट में प्रभावित होने वालो की संख्या 371 एवं प्रभावित करने वालों की संख्या 46 पहचानी गई थी। प्रभावित करने वालों के खिलाफ विधि अनुरूप कार्यवाही की गई थी। जिले में कुल 1207 मतदान केन्द्रों के 60 प्रतिशत लगभग 720 मतदान केन्द्रों से वेब काॅस्टिंग की जावेगी। जिले में 267 मतदान केन्द्र क्रिटिकल पाये गये थे। कलेक्टर ने बताया कि 24 घंटे के अंदर समस्त शासकीय संपत्तियों से प्रचार प्रसार सामग्री एवं बैनर पोस्टर हटा लिए जाएंगे। 48 घंटे में सार्वजनिक स्थलों से संपत्तियों से प्रचार-प्रसार सामग्री एवं वैनर पोस्टर हटा लिए जाएंगे। 72 घंटे के अंदर संपत्ति विरूपण के तहत सभी कार्यवाहियां पूर्ण कर ली जावेंगी।

टोल फ्री नम्बर 1950
-------
नागरिकों और मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 जिले के निर्वाचन सदन में स्थापित किया गया है। इस नम्बर पर मतदाता परिचय पत्र, अपने मतदान केन्द्र सहित निर्वाचन संबंधी जानकारी और समस्याओं के निराकरण किया जावेगा। इस नम्बर पर निर्वाचन संबंधी शिकायतों को भी दर्ज कराया जावेगा। जिले में कुल 1580 बीयू 125 प्रतिशत, 1411 सीयू 116 प्रतिशत, 1629 व्हीव्हीपीएटी 135 प्रतिशत एफएलसी ओके मशीने उपलब्ध है। 
 
        बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने लोकसभा चुनाव में किये जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की कड़ी निगरानी की जायेगी। सभी प्रमुख मार्गों पर चेकपोस्ट बना दिये गये हैं। इनमें पुलिस और राजस्व के साथ-साथ आबकारी, वन तथा कामर्सियल टैक्स के अधिकारी भी तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डाॅ वर्मा ने बताया कि केन्द्रीय सुरक्षा बल, होम गार्ड, जिला पुलिस बल तथा विशेष पुलिस अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर निगरानी रखी जाएगी। जिले की छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर चार अन्तर्राज्यीय नाके तथा 19 अंतर्जिला नाके लगाये जाएंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी तथा क्विक रिस्पांस टीम के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित की जावेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन की प्रक्रिया को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

    वार्ता में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास प्रिया पाठक, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क मुकेश मिश्रा, मास्टर ट्रेनर डाॅ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी एवं जिले के प्रिंट एवं इलेक्टानिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ