मड़वास जामा मस्जिद में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज,एक दूसरे को गले लगा कर दी मुबारकबाद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास जामा मस्जिद में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज,एक दूसरे को गले लगा कर दी मुबारकबाद



मड़वास जामा मस्जिद में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज,एक दूसरे को गले लगा कर दी मुबारकबाद

सीधी
गुरुवार को जिलेभर में ईद उल फितर की नमाज अदा कार मुस्लिम भाइयों ने बड़े ही धूमधाम से त्योहार को बनाया इसी बीच जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्था हेतु उपस्थित रही खुशी के त्यौहार में एक दूसरे को गले शिकवे मिटाकर गले मिलकर घरों में मीठी सेवई खिलाई गई।गांव हो या शहर बूढ़े हो बच्चे सभी ने एक बराबर उत्साह के साथ ईद का त्यौहार मनाया। 
जामा मस्जिद मड़वास में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई रमजान के महीने 10 अप्रैल को शाम में चांद दिखाई देने पर जिले भर में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई सुबह से ही मुस्लिम भाई जामा मस्जिद मड़वास में एकत्रित हुए और फिर नवाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी जमा मस्जिद में ईद उल फितर की नवाज सुबह 8 बजे अदा की गई नवाज सैयद मेहदी हसन किबला ने ईद की नवाज पढ़ाई ईद उल फितर की नमाज पढ़ने के लिए मड़वास जमा मस्जिद में कई गांव के लोग पहुंचे कुसमी खोखरा महखोर खजुरिया धनौर मझिगवां अकला नूरी मोहल्ला कई गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग ईद की नमाज जमा मस्जिद मड़वास में पढ़े रमजान के 30 दिनों तक मुस्लिम भाइयों ने रोजा रखकर 30 दिनों तक कुराने पाक की तिलावत व चांद देखने के बाद ईद उल फितर की नमाज अदा की आखिरी रोज के दिन चांद का दीदार करने के बाद ईद का मुस्लिम भाई त्यौहार मानते हैं। सभी मुस्लिम भाइयों के घरों पर सेवई बनाई जाती है। आस पड़ोस के सभी लोगों को मिठाई खिलाई जाती है। भाईचारे का पैगाम दिया जाता है।रमजान का महीना बड़ी खुशी के साथ मनाया जाता है। मुस्लिम भाई ईद के दिन नमाज अदा करते हैं और उसके बाद एक दूसरे के लिए अमन चैन व देश की खुशियली की दुआ मांगते हैं।ईद की नमाज अदा करने वाले में मो. ताहिर शेख अफजल मो.मुस्ताक मो.साबिर मो. इश्हक फूलन मो. अयूब मो.तौकीर शब्बीर खान साजिद खान मो. शाकिर मो. इकबाल पप्पू मो.अशरफ मो. आमिर मो. उमर राजू मो. आसू मो. शकील मो. तौफीक लकी मो. नासिर मो.अजीज रज्जाब खान अकला मो.लतीफ मो. मिराज मो. अज्जू मो.जावेद मो. तौहीद निक्की मो. शकील विकी मो.सैफ मो. अहमद मो. सादिक सहित सैकड़ो की संख्या में लोग जमा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे जहां सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस चौकी प्रभारी केदार परौहा पुलिस स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ