Gold and Silver Price in MP:मध्यप्रदेश में क्या है सोने चांदी की कीमत? यहां देखें सराफा बाजार के दाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Gold and Silver Price in MP:मध्यप्रदेश में क्या है सोने चांदी की कीमत? यहां देखें सराफा बाजार के दाम



Gold and Silver Price in MP:मध्यप्रदेश में क्या है सोने चांदी की कीमत? यहां देखें सराफा बाजार के दाम


Gold and Silver Price in MP: डॉलर में आई कमजोरी से और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों के कारण ग्रीनबैक जहां मजबूत हो गया, वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट टूट गया।

शुक्रवार को कामेक्स पर छोटे निवेशकों और सटोरियों की मुनाफावसूली की बिकवाली आने के कारण कॉमेक्स पर सोना वायदा सर्वोच्च स्तर से गिर गया। कामेक्स पर गुरुवार को 2,305.31 डालर रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को हाजर में सोना गिरकर 2,292 प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। हालांकि इसका भारतीय बाजारों पर कोई प्रभाव नहीं देखा गया।

शुक्रवार को इंदौर में सोना कैडबरी नकद में 300 रुपये और बढ़कर 70300 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया। ज्वेलर्स का मानना है कि मार्च और अप्रैल की शुरुआत में तेजी के बाद सोने में हाजिर दामों पर खरीदारी की गति कम हो गई। फिर भी सुरक्षित आश्रय की मांग बढ़ने से आगे सोना को फायदा हो सकता है, खासकर ईरान और इजरायल के बीच मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक स्थिति खराब होने की आशंका से।

इधर, कामेक्स पर चांदी वायदा भी करीब 51 सेंट घटकर 23 डालर से नीचे 22.92 डालर प्रति औंस पर आ गई। भारतीय बाजार में चांदी में भी मुनाफावसूली की बिकवाली रही। इंदौर सराफा में चांदी घटकर 77900 रुपये प्रति किलो पर आ गई। विश्व में करीब 50 से ज्यादा देशों में इस साल चुनाव होने से बुलियन मार्केट अस्थिर रहने की संभावना है। कॉमेक्स सोना ऊपर में 2292 तथा नीचे में 2267 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 26.82 व नीचे में 26.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 70300 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 71600 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 65625 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 70000 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 77900 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 80400 रुपये तथा चांदी टंच 77800 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 78000 रुपये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ