Lok Sabha Election 2024: पिछले 10 सालों में 12 पूर्व मुख्यमंत्री एवं 50 दिग्गजों ने छोड़ी कांग्रेस,जानिए क्या थी वजह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Lok Sabha Election 2024: पिछले 10 सालों में 12 पूर्व मुख्यमंत्री एवं 50 दिग्गजों ने छोड़ी कांग्रेस,जानिए क्या थी वजह



Lok Sabha Election 2024: पिछले 10 सालों में 12 पूर्व मुख्यमंत्री एवं 50 दिग्गजों ने छोड़ी कांग्रेस,जानिए क्या थी वजह 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है. गौरव वल्लभ से लेकर मिलिंद देवड़ा तक चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके हैं.
पार्टी छोड़कर जाने वाले सभी नेताओं ने कांग्रेस छोड़ने की वजह नेतृत्व और पार्टी की कार्यप्रणाली में कमियां बताई हैं.

हाल ही में गीता कोड़ा, बाबा सिद्दीकी, राजेश मिश्रा, अंबरीश डेर, जगत बहादुर अन्नू, चांदमल जैन, बसवराज पाटील, नारण राठवा, विजेंदर सिंह और संजय निरूपम ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. कांग्रेस के ज्यादातर नेता अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अगर बात करें पिछले 10 साल की तो 2014 से अब तक 12 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 50 से ज्यादा बड़े नेता कांग्रेस से जा चुके हैं. इतना ही नहीं पिछले 10 साल में कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा समेत कुल 51 चुनाव हार चुकी है. 

इन मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस को कहा अलविदा

2014 से अब तक कांग्रेस के जिन 12 पूर्व सीएम ने कांग्रेस को अलविदा कहा है, उनमें अशोक चव्हाण, किरण कुमार रेड्डी, दिगंबर काम, गुलाम नबी आजाद, रवि नाइक, कैप्टन अमरिंदर सिंह, लुइजिन्हो फलेरियो, एसएम कृष्णा, एनडी तिवारी, पेमा खांडू, अजीत जोगी और विजय बहुगुणा के नाम शामिल हैं.

इन नेताओं ने भी छोड़ा हाथ


मुख्यमंत्रियों के अलावा पिछले 10 साल में 50 से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है. इनमें हिमंत बिस्वा सरमा, चौधरी बीरेंदर सिंह, रंजीत देशमुख, जीके वासन, जयंती नटराजन, रीता बहुगुणा जोशी, एन बीरेन सिंह, शंकर सिंह वाघेला और टी. वडक्कन के नाम शामिल हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, पीसी चाको, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, ललितेश त्रिपाठी, पंकज मलिक, हरेन्द्र मलिक, इमरान मसूद, अदिति सिंह, सुप्रिया एरन, आरपीएन सिंह, अश्विनी कुमार, रिपुन बोरा, हार्दिक पटेल, सुनील जाखड़, कपिल सिब्बल, कुलदीप बिश्नोई, जयवीर शेरगिल, अनिल एंटनी, सीआर केसवन भी अब अन्य दलों में चले गए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ