परमहंस बरचर आश्रम मे विशाल भंडारा कल 4 मार्च को
सीधी -जिले से 50 किलोमीटर की दूरी पर सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल परमहंस आश्रम बरचर मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारा कल 4 मार्च शुक्ल पक्ष पंचमी (मंगलवार) को सम्पन्न किया जायेगा जहाँ भक्तों द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है ज्ञात हो की भंडारा सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अनवरत रूप से चलता रहेगा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,छत्तीसगढ़,उत्तराखंड,पंजाब, हरियाणा सहित देश के कई राज्यों से भारी संख्या मे भक्तजन पहुंचते हैं जो स्वामी जी का दर्शन करके प्रसाद ग्रहण करते हैं सांथ ही भंडारे के सांथ -सांथ दिन भर आश्रम के संत जनो द्वारा प्रवचन भी किया जाता हैं भक्तजनो को प्रवचन का रसपान करने को भी मिलता है पंगत की व्यवस्था, प्रवचन स्थल की व्यवस्था श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो भक्तजनो द्वारा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि कई थानो के पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहेंगे। वहीं पूज्य स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज जी के बरचर आश्रम आने की अभी फिलहाल कोई जानकारी नही मिल पाई है लेकिन हैलीपैड स्थल मे हैलीपैड न बनने से भक्तों मे भी संशय बना हुआ हैं इस संबंध मे जब आश्रम के भक्त व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह राज से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की पूज्य स्वामी जी अभी पालघर आश्रम महाराष्ट्र मे हैं बरचर आश्रम आएंगे लेकिन किन्ही कारणवश कल आने की ऐसी कोई जानकारी नही है भंडारे के बाद आ सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ