उपयंत्री,सरपंच और रोजगार सहायक की खबर प्रकाशन के बाद मची खलबलीबृजेंद्र कोरी की गृह क्षेत्र में पदस्थापना को लेकर भी होने लगी चर्चा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपयंत्री,सरपंच और रोजगार सहायक की खबर प्रकाशन के बाद मची खलबलीबृजेंद्र कोरी की गृह क्षेत्र में पदस्थापना को लेकर भी होने लगी चर्चा



उपयंत्री,सरपंच और रोजगार सहायक की खबर प्रकाशन के बाद मची खलबली

बृजेंद्र कोरी की गृह क्षेत्र में पदस्थापना को लेकर भी होने लगी चर्चा

मझौली

मझौली जनपद के दादर सेक्टर अंतर्गत आने वाली कुछ पंचायतों के सचिवों द्वारा उपन्यत्री की पोल खोली थी सचिव के बिना हस्ताक्षर के मनरेगा के तहत जो मस्टर जारी किया जाता है उसमें बिना हस्ताक्षर के मूल्यांकन कर दिया जाता है,जब क्षेत्र में भ्रमण पर आते हैं तो इसकी भी जानकारी हम लोगों को नहीं दी जाती, जिसको लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशन किया गया था खबर प्रकाशन के बाद खलबली मची हुई है,आपको बता दें कि उपयंत्री द्वारा कमीशन लेकर सरपंच, रोजगार सहायक और ठेकेदारों से मिलकर इस पूरे भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं,जबकि इससे पहले इस तरह के कार्य किसी उपयंत्री द्वारा नहीं किया जाता था. उपयंत्री बृजेंद्र कोरी मझौली जनपद अंतर्गत के निवासी हैं जिनको इसी क्षेत्र में पदस्थापना मिली जिसका अब लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसका खबर प्रकाशन अगले अंक में विस्तार से उठाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ