T Point film की शूटिंग जोरो पर, शानदार टीम कर रही है कमाल का काम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

T Point film की शूटिंग जोरो पर, शानदार टीम कर रही है कमाल का काम


फिल्म की शूटिंग जोरों पर, शानदार टीम कर रही है कमाल का काम

फिल्म इंडस्ट्री में एक नई फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म का निर्माण प्रीतम सिंह और दिलबाग सिंह अवला कर रहे हैं, जबकि बीएस शर्मा और आरोहन अवला इस प्रोजेक्ट के को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हुए हैं।

फिल्म के राइटर और स्क्रीनप्ले लेखक आरोहन अवला हैं, जो फिल्म के डिज़ाइनर की भी भूमिका निभा रहे हैं। ज़फर आलम के शानदार गीतों को ब्लिस स्टूडियो प्रोडक्शन के संगीत ने और भी खास बना दिया है।
फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर शिखा शर्मा हैं, जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर्स में अंकित बागोरिया, हरप्रीत सिंह और नफीसा कौर शामिल हैं। शूटिंग को बेहतरीन तरीके से संचालित करने में लाइन प्रोड्यूसर्स रविंदर कुमार और आरोहन अवला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कैमरावर्क की जिम्मेदारी करन अंजन संभाल रहे हैं, वहीं नृत्य निर्देशन प्रीति शर्मा के हाथों में है। कलाकारों के लुक और मेकअप का काम परमिंदर कौर बखूबी निभा रही हैं।

प्रोडक्शन हेड गुरमीत दमन के नेतृत्व में पूरी टीम बेहतरीन तालमेल के साथ काम कर रही है। फिल्म के प्रचार और जनसंपर्क का जिम्मा Evolve Reach Agency और Tranza Digital के पास है। वहीं, कॉस्ट्यूम स्टाइलिंग की कमान सारिका ने संभाली है।

फिल्म की टीम दिन-रात मेहनत कर इस प्रोजेक्ट को एक बेहतरीन अनुभव बनाने में जुटी हुई है। जल्द ही फिल्म से जुड़ी और जानकारियाँ साझा की जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ