शॉर्ट फिल्म "सिलवटें" की शूटिंग इस महीने से शुरू, निर्देशक मुश्ताक़ खान की रोमांटिक पेशकश
हिंदी शॉर्ट फिल्म सिलवटें इस महीने शूटिंग के लिए तैयार है। यह एक संजीदा रोमांटिक-ड्रामा है, जिसका लेखन, निर्देशन और निर्माण जाने-माने फिल्मकार मुश्ताक़ खान ने किया है। MKF STUDIOZ के बैनर तले बन रही यह फिल्म एक स्वतंत्र रिलीज़ के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी दिखाई जाएगी। फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके बीच कभी एक गहरा रिश्ता था और एक ऐसा पल जिसने उनकी ज़िंदगियाँ हमेशा के लिए बदल दी। वर्षों की खामोशी के बाद जब ये दोनों फिर मिलते हैं, तो अनकहे जज़्बात एक बार फिर उभरने लगते हैं। सिलवटें एक काव्यात्मक प्रस्तुति है, जो प्रेम, दर्द और उन एहसासों को बारीकी से छूती है, जो शब्दों से परे होते हैं।
फिल्म में रितेश और आरू मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। तकनीकी टीम की बात करें तो छायांकन राजकिरण गुप्ता द्वारा किया जा रहा है, एडिटिंग की जिम्मेदारी फ़ारूक़ शेख संभाल रहे हैं, वीएफएक्स का काम समीर शेख के हाथों में है, जबकि फिल्म का संगीत राशिद खान द्वारा तैयार किया जा रहा है। ध्वनि परिकल्पना अविनाश दुबे द्वारा की जा रही है। लगभग 15 मिनट की इस रंगीन शॉर्ट फिल्म का बजट ₹3 लाख से कम रखा गया है और यह जून 2025 तक पोस्ट-प्रोडक्शन में पहुंच जाएगी।
फिल्म के निर्माण और वितरण की पूरी ज़िम्मेदारी MKF STUDIOZ ने संभाली है। सिलवटें सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक एहसास है, जो दर्शकों को अपने अतीत की किसी सिलवट में ले जाकर भावनाओं से जोड़ देने का वादा करती है। इस फिल्म से न सिर्फ मुश्ताक़ खान की संवेदनशील निर्देशन शैली झलकती है, बल्कि यह भी सिद्ध होता है कि सीमित संसाधनों में भी गहरी कहानियाँ कही जा सकती हैं।

0 टिप्पणियाँ